भारतीय फिल्मकारों का सालों से सपना रहा है कि वो ऑस्कर्स में जाकर ट्रॉफी उठाएं और देश का सम्मान बढ़ाएं। सालों की मेहनत और कुछ अलग पेश करने की चाह में लगे कुछ लोगों का ये सपना साल 2023 में जाकर पूरा हुआ, जब नाटू-नाटू और द एलिफेंट विस्परर्स ने ऑस्कर्स 2023 में धमाल मचाया। जहां नाटू-नाटू को ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला, वहीं द एलिफेंट विस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म में अवॉर्ड जीता है। इन दो अवॉर्ड्स की वजह से भारतीय सिनेमाप्रेमियों का सीना 56 इंच का हो गया है। आम लोग लगातार ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके नाटू-नाटू गाने के मेकर्स और द एलिफेंट विस्परर्स के मेकर्स को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रिपल आर के गाने नाटू-नाटू के निर्माताओं की तारीफ में लिखा है, ‘ये अविश्वसनीय है। नाटू-नाटू को दुनियाभर में पसंद किया गया है। यह गाना सालों साल याद किया जाता रहेगा। मैं इसको बनाने वाले संगीतकारों को बधाई देना चाहता हूं। साथ ही फिल्म से जुड़े लोगों को भी मैं बधाई देता हूं। इस गाने की वजह से देश का सम्मान बढ़ा है।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द एलिफेंट विस्परर्स की तारीफ में भी ट्वीट किया है। नरेन्द्र मोदी ने लिखा है, ‘द एलिफेंट विस्पर्स ने देश का सम्मान बढ़ाया है, जिसके लिए मैं इसकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। इस डॉक्यूमेंट्री ने हमें प्रकृति से साथ रिश्ता बनाए रखकर जीना का सलीका सिखाया है।’