धनबाद.विप्र सेना सहयोग फाउंडेशन के द्वारा विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीतू तिवारी के नेतृत्व में आमंत्रण बैंक्वेट हॉल में आयोजित नवरात्रि सह डांडिया महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह सम्मिलित हुईं.दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मां दुर्गा की आरती कर परिवार एवं समस्त कोयलांचल वासियों के सुख समृद्धि की कामना की.इस दौरान प्रियंका पाल,वंदना अग्रवाल,विनिता सिन्हा,शकुंतला मिश्रा,वंदना झा समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।
