UP वालों के लिए खुशखबरी! अब इन शहरों में मिलेंगी Airtel 5G Plus Services, चेक करें लिस्ट

181 0

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की। लखनऊ और वाराणसी में एयरटेल की 5जी सेवाएं पहले से उपलब्ध हैं। भारती एयरटेल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सोवन मुखर्जी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि नेटवर्क विस्तार के साथ एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों को उपलब्ध होंगी।

उन्होंने बताया कि 5जी सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का इस्तेमाल तब तक कर सकते हैं, जब तक कि इसकी पहुंच अधिक व्यापक न हो जाएं। एयरटेल 5जी सेवाएं इस समय आगरा में कमला नगर, अर्जुन नगर, आवास विकास कॉलोनी, बोदला, दयाल बाग, डिफेंस स्टेट कॉलोनी, राजपुर रोड, ग्वालियर रोड, ईदगाह कॉलोनी, लोहा मंडी, मोती बाग, पुष्पांजलि विहार, संजय प्लेस, शाहगंज और ताजगंज में उपलब्ध हैं।

इसी तरह मेरठ में बागपत रोड, गांधी आश्रम, गंगा नगर, इंद्रापुरम, जाग्रति विहार, माधवपुरम, मोदीपुरम, पल्लवपुरम, घंटाघर, शास्त्री नगर, तेजगढ़ी चौक और बेगमबाग में 5जी सेवाएं उपलब्ध हैं। गोरखपुर में अजय नगर, रसूलपुर, नंदा नगर, घंटाघर, हजारीपुर, आजाद नगर, मैत्रीपुरम, शाहपुर, पादरी बाजार और हर्रेया में ये सेवाएं उपलब्ध हैं।

कानपुर में रावतपुर, जाजमऊ, बर्रा, आवास विकास तीन, कल्याणपुर, कृष्णा नगर, नेहरू नगर, नौबस्ता, तिलक नगर और पनकी में 5जी प्लस नेटवर्क का लाभ उठाया जा सकता है। प्रयागराज में कर्नलगंज, कमलानगर, नैनी, जॉनसनगंज, बेनीगंज, प्रयागराज रेलवे स्टेशन, बमरौली, झालवा, सलोरी, झूसी और फाफामऊ में 5जी नेटवर्क को चालू कर दिया गया है।

एयरटेल आने वाले समय में पूरे राज्य में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है। मुखर्जी ने कहा, ”मैं आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज में एयरटेल 5जी प्लस की शुरुआत की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। इन पांच शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी गति से 20-30 गुना अधिक गति के साथ एक अत्यधिक तेज नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नया फोन खरीदना है तो कर लें थोड़ा इंतजार! भारत में जल्द लॉन्च होने वाले हैं Google के धाकड़ स्मार्टफोन्स

Posted by - September 22, 2022 0
Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro के इंडिया लॉन्च के लिए फ्लिपकार्ट पर टीजर जारी कर दिया गया है।…

आपको मुसीबत में डाल सकता है यह नया केवाईसी फ्रॉड, बैंकिंग सर्विस के नाम पर सरेआम हो रही धोखाधड़ी

Posted by - February 10, 2022 0
आजकल सबसे अधिक फ्रॉड ई-केवाईसी (e-KYC) के नाम पर हो रहा है. धोखेबाज खुद को सर्विस प्रोवाइडर बताते हुए आपको…

ड्यूटी के दौरान रील-वीडियो बनाना पुलिसवालों को पड़ेगा महंगा, जा सकती है नौकरी

Posted by - May 20, 2023 0
हाल के दिनों में देखा गया है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *