रूस ने Twitter और Facebook को किया ब्लॉक

618 0

रूस द्वारा यूक्रेन पर जारी हमले के बीच की बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी रूसी मीडिया और कंपनियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया। अब रूस ने आक्रामकता दिखाते हुए ट्विटर के बाद अब Facebook को भी ब्लॉक कर दिया है। ट्विटर और Facebook जैसी सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियों ने रूस और यूक्रेन में विज्ञापनों पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी थी। अब रूस ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए ट्विटर और Facebook को ही अपने देश में ब्लॉक कर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार रूस ने फेसबुक को ब्लॉक कर दिया है। एक प्रसिद्ध इंटरनेट मॉनिटर, नेटब्लॉक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘रूसी सरकार ने अपने क्षेत्र में फेसबुक के उपयोग को ब्लॉक कर दिया है। इससे फेसबुक कंटेन्ट नहीं खुलेंगे या खुलने में काफी अधिक समय लगाएंगे। हालांकि, फेसबुक के कंटेन्ट को VPN के जरिए देखा जा सकता है।’ दरअसल, रूस को डिजिटल मीडिया पर यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता के कारण आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है। इससे पहले ट्विटर ने जानकारी दी थी कि रूस ने ट्विटर को राज्य की जनता के लिए ब्लॉक कर दिया है। फिर भी वो अपनी सेवा को आम जंगत के लिए सुलभ बनाने का प्रयास करेंगे।

बता दें कि सबसे पहले रूस ने यूक्रेन पर हमले के बाद Facebook के एक्सेस को सीमित कर दिया था। इसके बाद Facebook ने रूस पर पलटवार करते हुए रूसी मीडिया को अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन चलाने या कमाई करने पर रोक लगा दी थी। Facebook के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम यूट्यूब ने भी रूस के खिलाफ एक्शन लिया।

यही नहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये तक सामने आया है कि रूस Facebook , ट्विटर जैसे मंचों का इस्तेमाल यूक्रेन के पब्लिक फिगर, सैन्य अधिकारी, नेता और पत्रकारों को करने लिए कर रहा था। इसके बाद सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियों ने रूस के फेक अकाउंट के खिलाफ एक्शन भी लिया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आपको मुसीबत में डाल सकता है यह नया केवाईसी फ्रॉड, बैंकिंग सर्विस के नाम पर सरेआम हो रही धोखाधड़ी

Posted by - February 10, 2022 0
आजकल सबसे अधिक फ्रॉड ई-केवाईसी (e-KYC) के नाम पर हो रहा है. धोखेबाज खुद को सर्विस प्रोवाइडर बताते हुए आपको…

सरकार की चेतावनी! अपडेट कर लें अपना Android स्मार्टफोन, वर्ना बाद में पड़ेगा पछताना

Posted by - December 14, 2021 0
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत आने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *