कुत्ता काटने के कम से कम 15 मिनट नल से बहते साफ पानी से धोएं

665 0

 

रांची। विश्व रेबीज दिवस पर आईपीएच सभागार में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन विश्व रेबीज दिवस के मौके पर बुधवार को नामकुम स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के आईपीएच सभागार में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के परामर्शी एवं समन्वयक उपस्थित हुए. डॉ प्रवीण कर्ण ने कार्यक्रम का संचालन किया.

लायसा वायरस से संक्रमित जानवरों के काटने से होता है रेबीज: डॉ प्रदीप

राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि फ्रांसिसी माइक्रोबायोलॉजिस्ट लुईस पाश्चर के द्वारा रेबीज टीका का खोज किया गया था, जिनका देहांत 28 सितंबर 1955 को हुआ था. उन्हीं की याद में 28 सितंबर 2007 से विश्व रेबीज दिवस माना जा रहा है. वन हेल्थ जीरो डेथ्स इस वर्ष का थीम रखा गया है. यह एक जुनेटिक डिजीज है. लायसा वायरस से संक्रमित कुत्ते, बिल्ली, बंदर, सियार आदि के द्वारा काटने से रेबीज बीमारी से संक्रमित हो जाते हैं. नगर निगम, पशुपालन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से लोगों में जागरूकता लाने पर कुत्तों के काटने की संख्या में कमी लाई जा सकती है.

जब तक छेड़ेंगे नहीं जानवर काटेंगे नहीं: डॉ हिमांशु

आईपीएच डायरेक्टर डॉ हिमांशु बरवार ने कहा कि लायसा वायरस से इंफेक्टेड जानवर के काटने से यह बीमारी होती है. जब तक हम जानवर को छेड़ेंगे नहीं तब तक वह नहीं काटता है. विशेषकर जानवरों को भोजन, प्रजनन के समय छेड़ने से काटता है. आजकल एग्रेसिव जानवरों को पालने का क्रेज बढ़ा है, अगर समय रहते इन पालतू जानवरों को टीकाकरण कर दिया जाए तो बहुत हद तक इस बीमारी से बचाव हो सकता है.

अवेयरनेस जरूरी: डॉ मार्शल

निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ मार्शल आइंद ने कहा कि रेबीज से बचाव के लिए अवेयरनेस जरूरी है. स्ट्रीट डॉग्स की संख्या घटेगी तो निश्चित ही रेबीज के केस कम आएंगे. स्ट्रीट डॉग्स के जेनरेशन कंट्रोल पर ध्यान देने की जरूरत है.

निदेशक, स्वास्थ्य निदेशालय डॉ सीपी चौधरी ने कहा कि रेबीज के नियंत्रण के लिए ग्रामीण भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है. कुत्ते, बंदर, बिल्ली जैसे जानवरों के काटने या खुरचने पर अस्पताल जा कर चिकित्सक से सलाह लेने की जरूरत है. इन जानवरों के काटने के बाद झाड़-फूंक से बचें. गोबर, मिर्च, मिट्टी जैसी चीजों को लेप कतई नहीं करना चाहिए. मौके पर उन्होंने डॉग बाइट ग्रेडिंग की भी जानकारी दी.

झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ें: डॉ वीके सिंह

उपनिदेशक डॉ वीके सिंह ने कहा कि कुत्ता के काटने के बाद वह भाग गया हो और उसकी पहचान नहीं हो पाई हो तब भी अस्पताल जा कर चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए. झांड़-फूंक के चक्कर में तो कतई ही नहीं पड़ना चाहिए. रेबीज का बचाव सिर्फ टीकाकरण ही है.

काटने के बाद जानवर की निगरानी जरूरी – डॉ स्मिति

रिम्स के प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसीन की डॉ स्मिति नारायण ने रेबीज कैसे होता है, लक्षण, बचाव एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी दी. एक बार रेबीज होने के बाद मरीज की मौत निश्चित है, इसलिए रेबीज को गंभीरता से लेने की जरूरत है. संक्रमित कुत्ता, बिल्ली, बंदर, लोमड़ी, सियार, भालू जैसे जानवरों के काटने से रेबीज हो जाता है. जानवरों द्वारा मनुष्य को काटने के बाद जिस जानवर से काटा उसकी निगरानी जरूरी है. जैसे जानवर के व्यवहार में बदलाव, इधर-उधर दौड़ रहा है या मुंह से थूक ज्यादा आ रहा है तो जानवर में रेबीज होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. जानवर जहां काटा है, नर्व द्वारा शरीर के में बढ़ता है. जानवर के काटते ही कम से कम 15 मिनट तक बहते साफ पानी से साबुन से धोएं और नजदीकी अस्पताल में चिकित्सक की सलाह पर संपूर्ण टीकाकरण कराएं. धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

 

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

देव स्थल से मूर्ति सहित अन्य सामग्री की चोरी, स्थानीय लोगों में आक्रोश

Posted by - October 2, 2021 0
कतरास।कतरास बाजार तिलाटांड के शिव मंदिर का भगवान गणेश की मूर्ति ,घण्टा व त्रिशूल की चोरी अपराधी ने शुक्रवार की…

21वीं सदी दुनिया के लिए अहम, मिलकर काम करने की जरूरत, जी-20 समिट में बोले PM मोदी

Posted by - September 9, 2023 0
आज से जी-20 समिट के प्रमुख आयोजन की शुरुआत प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के…

धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, 85 प्रतिशत वोटिंग, कल गिनती 

Posted by - June 8, 2023 0
धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव आज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। वोटिंग में अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और…

सेल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा का स्वागत कार्यक्रम, रमेश पांडे को राष्ट्रीय संरक्षक , सचिव का पदभार

Posted by - January 12, 2023 0
धनबाद। धनबाद क्रिस्टल होटल में सेल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा  का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *