बच्चे को किस करने के वीडियो पर विवाद के बाद दलाई लामा ने बयान जारी कर माफी मांगी

122 0

सोशल मीडिया पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के एक वीडियो पर खूब विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें वह एक नाबालिग बच्चे के होठों को चूमते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया सहित तमाम प्लेटफार्म पर इसे लेकर तरह-तरह के रिएक्शन आने के बाद दलाई लामा ने एक बयान जारी करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने अपने बयान में कहा है एक वीडियो क्लिप सब जगह वायरल हो रहा है, जिसमें हाल में ही एक लड़के से मुलाकात कर दलाई लामा ने उससे पूछा कि क्या वह उन्हें गले लगा सकता है। दलाई लामा ने अपने बयान में आगे कहा अगर उनके शब्दों से कोई आहत हुआ है, तो वह लड़के और उसके परिवार से माफी चाहते हैं। साथ ही दुनियाभर के अपने दोस्तों से भी।

दलाई लामा थोड़े मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अक्सर दलाईलामा जिन लोगों से मिलते हैं उनसे हंसी-मजाक करते रहते हैं, ताकि आसपास का माहौल सही रहे | लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से मंच से जिस बच्चे को चूमा था, यह बात लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई जिस कारन से उन्हें उस बच्चे से और उसके परिवार से उन्होंने माफी मांगनी पड़ी है । माफी मांगने के बाद लामा ने कहा उन्हें इस घटना पर उन्हें खेद है।

वायरल विडियो क्लिप में क्या था जिससे विवाद हुआ?

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक बच्चा आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को सम्मान देने के लिए झुकता है, तभी दलाई लामा बच्चे के होठों को चुमते हैं और इसके बाद लामा अपने जीभ बाहर निकालते हैं और बच्चे से इसे स्पर्श करने के लिए कहते हैं| दलाई लामा को लड़के से पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या तुम मेरी जीवन छु कर सकते हो। जिसके बाद से हर जगह यह लिखा जाने लगा कि यह अशोभनीय है और किसी को भी दलाई लामा के इस व्यवहार को सही नहीं ठहराना चाहिए| कुछ लोगों ने तो दलाईलामा की गिरफ्तारी की मांग की, साथ ही लिखा मैं क्या देख रहा हूं? क्या यह दलाई लामा है? यह काफी घिनौना है।

दलाई लामा ने अपने माफी वाले बयान में कहा – एक वीडियो क्लिप सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें हाल में ही एक लड़के से दलाई लामा मुलाकात करके उससे पूछते हैं कि क्या वह उन्हें गले लगा सकता है| अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो वह उस लड़के और उसके परिवार से साथ ही दुनियाभर के अपने सभी दोस्तों से माफी मांगते हैं| दलाई लामा अक्सर जिन लोगों से मिलते हैं उनसे हल्का-फुल्का मजाक करते हैं थोड़ा चिढ़ाते हैं उन्हें इस घटना पर खेद है|

यह पहली बार नहीं है जब तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा किसी विवाद में पड़े हो| इससे पहले साल 2019 में उन्होंने यह कह कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर उनकी उच्चाधिकारी एक महिला को होनी है तो उसे सबसे पहले आकर्षक होना चाहिए| इसके बाद से उनकी काफी किरकिरी हुई थी| बाद में उन्हें इस बयान पर भी माफी मंगनी पड़ी थी|

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान, लाहौर के जमान पार्क पहुंची पुलिस

Posted by - March 14, 2023 0
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लाहौर में उनके निवास स्थान जमान पार्क पहुंची…

अमरीका-मेक्सिको बॉर्डर के पास स्थित माइग्रेंट फैसिलिटी सेंटर में लगी भीषण आग, करीब 39 लोगों की मौत की खबर

Posted by - March 28, 2023 0
अमरीका-मेक्सिको बॉर्डर (US-Mexico Border) के पास एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दोनों देशों की बॉर्डर पर स्थित…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *