पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। वहां लोग रोटी के लिए तरस रहे हैं,लोगों के सामने रोटी के लाले पड़े हैं, एक तरफ पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान एक बार फिर टूटने के कगार पर है। PoK, सिंध और गिलगित-बाल्टिस्तान में लोग सड़कों पर हैं, शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ये लोग पाकिस्तान सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। पाकिस्तान में भुखमरी है तो अब वहां की मीडिया और वहां के हुकमरानों को भारत की याद आ रही है। POK के लोग भारत के साथ रिश्ते बेहतर करने की बात कर रहे हैं।
गेहूं लदे ट्रक के पीछे भाग रहे लोग
पाकिस्तान अब तक के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। महंगाई से आम लोग पहले से त्रस्त थे, अब गेहूं एवं आटे के भाव ने उनके धैर्य को तोड़ दिया है। लोग गेहू्ं लदे ट्रकों के पीछे भाग रहे हैं और बोरियों के लिए आपस में लड़-झगड़ रहे हैं। हालात बेकाबू हो गए हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लोगों में वहां की सरकार के खिलाफ गुस्सा एवं आक्रोश है। लोगों ने सड़कों पर आकर प्रदर्शन किया है, विरोध जताने के लिए टायर जलाए हैं। लोग गलत नीतियों के लिए अपने हुक्मरानों को कोस रहे है। लोगों ने महंगाई के लिए सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।