150 मीटर दूर से पीने का पानी लाने को मजबूर

645 0

डीप बोरिंग व जलमीनार से पानी की समस्या होगी दूर खलारी। खलारी पंचायत के बिजुपाड़ा जाने वाले मार्ग पर हुटाप मोड़ के नजदीक सड़क की दाई ओर लगभग 60 से 70 घर के ग्रामीण रहते हैं. सभी ग्रामीण बस्ती में स्थित एक जलमिनार पर पानी के लिए निर्भर हैं. बस्ती सहित आसपास में कुआं का निर्माण मनरेगा के तहत तो कई बार हुआ है, लेकिन हमारे बस्ती में एक भी नहीं है कुआं.

ग्रमीणों ने बताया कि घर के पास बीते कुछ वर्ष पूर्व एक चापानल लगाया गया था, पर कारगर नहीं हुआ. पास में ही एक कुआं का निर्माण हुआ, जो सिर्फ बरसात के दिनों में पानी एकत्रित हो पाता है. ग्रामीणों ने बताया कि नदी से पानी नहाने, कपड़ा धोने और पीने के काम आ रहा है. 

हुटाप मोड़ में स्थित नदी से पानी भर कर बच्चियां और महिलाएं माथे पर ढोकर पीने के लिए 100 से 150 मीटर दूर घर लेकर जाती हैं. इसके अलावे मुखिया द्वारा बनाया गया जल मीनार भी खराब पड़ा हुआ है. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि सालों से सप्लाई पानी का कनेक्शन दिया गया है लेकिन मात्र जब से कनेक्शन दिया गया है तब से मात्र एक से दो बार पानी ही मिल पाया है. 

मौके पर लोगों ने कहा कि कई बार फिल्टर प्लांट के मैनेजर से बात किया गया तो उनका कहना है कि जल्द ही समस्या को दूर किया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि नेता सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं और जितने के बाद दोबारा फिर गांव की तरफ देखने के लिए भी नहीं आते हैं कि ग्रामीणों की क्या समस्या है. नदी पर नहा रहे एक युवा ने बताया कि पेयजल की यहां गंभीर समस्या है. घरों के आसपास में एक डीप बोरिंग करवा दिया जाता, तो पेयजल की समस्या ही दूर हो जाती.

 

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सब जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप में झारखंड को 2 पदक

Posted by - November 9, 2022 0
छत्तीसगढ़ की राजधानी  रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 3 दिवसीय सब जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप का शानदार…

“आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने पांच एलईडी जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी

Posted by - November 17, 2021 0
आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम नागरिकों को…

अवैध उत्खनन में चाल धंसने से महिला की मौत, महथा साहब व सिंह जी के इशारे पर होता अवैध खनन

Posted by - December 30, 2021 0
कतरास/बरोरा।बरोरा बस्ती तेली टोला शिव मंदिर के समीप अवैध उत्खनन स्थल में चाल धसने से एक 45 वर्षीय महिला की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *