रिपोर्ट :- लव कुमार वर्णवाल
पुटकी बाज़ार :- बीसीसीएल पीबी क्षेत्र के पुटकी 17 नम्बर में मंगलवार की सुबह क़रीब 7:30 बजे ज़ोरदार आवाज़ के साथ 2 गोफ हो गया , आवाज़ से पुरी बस्ती में दहशत फैल गयी ।
वही दूसरी ओर सिंटू प्रजापति के घर भारी बरसात व बलस्टिंग के कारण हुए दरार से मिट्टी के घर के छत गिर गया । पुटकी 17 नम्बर में चल रहे आउट्सॉर्सिंग से कुल 38 परिवार की जान व माल ख़तरे में है , जिसकी सुधी कोई लेने वाला नही , ना ही कोई जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर नज़र आते है नाही ही बीसीसीएल प्रबंधक