ताइवान की सीमा में घुसे 27 चीनी फाइटर जेट, बढ़ी टेंशन

295 0

अमेरिकी प्रतिनिधिसभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से चीन बौखला उठा है. इस यात्रा को लेकर ताइवान के साथ ही अमेरिका को भी चीन ने धमकी दी है. उधर, पेलोसी के ताइवान से बाहर निकलते ही चीन ने ताइवान की हवाई सीमा में फिर घुसपैठ की. चीन के 27 फाइटर ताइवान की सीमा में घुसे. नैंसी पेलोसी को लेकर यहां के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एकदम से यूजर्स का हुजूम उमड़ पड़ा. पेलोसी पर बहस और चर्चा के बीच एकदम से यूजर्स की संख्या इतनी बढ़ गई कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म क्रैश हो गया.

चीन में हर तरफ नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा की ही चर्चा हो रही है. उनके दौरे को लेकर चीनी सोशल मीडिया पर देशभक्ति की लहर दौड़ पड़ी है. कई इंटरनेट यूजर्स ने सरकार से अमेरिका के प्रति और कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करने की अपील की है. पेलोसी की यात्रा को लेकर राष्ट्रीय एकीकरण जैसे कई हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे हैं.

चीन ने ताइवान के चारों ओर जवाबी कार्रवाई की लाइव-फायर सैन्य अभ्यास की घोषणा की है. साथ ही ताइवान समेत एशिया में परिचालन करने वाली एयरलाइनों के लिए खतरे वाले क्षेत्रों से बचने की चेतावनी जारी की है.

वहीं, ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने ऐसे अभ्यास को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को चुनौती देने जैसा एक बिना मतलब का कदम बताया है. लेकिन चीन ने इसपर जोर देकर कहा कि उसने अभी तक ऐसे अभ्यासों को नहीं देखा है जो नेविगेशन की स्वतंता के मुद्दे के कारण बनते हैं. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि चीनी सैन्य कार्रवाई ताइवान के लिए ‘सबक’ जैसी थी. इसपर बीजिंग का रिएक्शन दृढ़, सशक्त और प्रभावी होगा.

सेंट्रल न्यूज एजेंसी सीएनए के अनुसार, चीन से तनाव के बीच ताइवान ने वैकल्पिक विमानन मार्ग खोजने के लिए पड़ोसी जापान और फिलीपींस के साथ बातचीत शुरू कर दी है.

पेलोसी के दौरे से बौखलाए चीन ने ताइवान को प्राकृतिक रेत के निर्यात को निलंबित कर दिया है. साथ ही उसने स्व-शासित द्वीप से फल और मछली उत्पादों के आयात को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. चीन ने ताइवान फाउंडेशन फॉर डेमोक्रेसी और वहां के विदेश मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय सहयोग और डेवलपमेंट फंड के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की कसम खाई है.

बता दें कि पेलोसी 25 वर्षों में ताइवान का दौरा करने वाली हाईएस्ट रैंकिंग वाली अमेरिकी अधिकारी बन गई हैं. चीन के गुस्से भरे रवैये पर यमएस हाउस स्पीकर ने संकेत दिया कि यह गुस्सा उनकी राजनीति स्थिति के कारण नहीं है, बल्कि ये उनके जेंडर के कारण है. स्पीकर ने कहा कि इससे पहले भी अमेरिका के कई बड़े अधिकारी स्व-शासित द्वीप का दौरा कर चुके हैं.
चीन की प्रतिक्रिया पर पेलोसी ने कहा, ‘उन्होंने बहुत हंगामा किया, क्योंकि मैं स्पीकर हूं. मुझे नहीं पता कि यह कोई कारण था या बहाना. क्योंकि जब वे लोग आए तो उन्होंने कुछ भी नहीं बोला.’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोडरमा से दो बच्चों की माँ के साथ भागा था भांजा, धनबाद में दोनों ने जहर खाकर की आत्महत्या

Posted by - September 7, 2021 0
कोडरमा / धनबाद : कोडरमा से भागे प्रेमी जोड़े ने धनबाद में जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.…

रांची- एके 47 की गोलियों के साथ 2 गिरफ्तार, नक्सलियों को सप्लाई की जानी थी गोलियां, कैश भी बरामद

Posted by - August 1, 2022 0
रांची पुलिस ने नक्सलियों को सप्लाई की जानेवाली एके 47 की 295 गोलियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया…

कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची में 55 वां इंजीनियर्स डे समारोह पूर्वक मनाया गया

Posted by - September 15, 2022 0
रांची। कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची में 55 वां इंजीनियर्स डे समारोह पूर्वक मनाया गया. दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम…

झारखण्ड- नमाज़ के लिए रूम अलॉट करने पर राजनितिक घमासान, बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में किया कीर्तन

Posted by - September 6, 2021 0
रांची : झारखण्ड विधानसभा में नमाज़ के लिए अलग नमाज़ रूम अलॉट करने को लेकर वहां की राजनीति गर्मा गई…

बाबा वैद्यनाथ मंदिर में अफरातफरी- शिवभक्तों पर लाठीचार्ज, दो महिला घायल, विधायक भी बनी अव्यवस्था का शिकार 

Posted by - March 1, 2022 0
देवघर – देवघर में महाशिवरात्रि पर सोमवार को बाबा वैद्यनाथ मंदिर में कुछ भक्त VIP गेट से जलाभिषेक के लिए…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *