10वीं में टॉप 6 में से 5 छात्राएं, 2,25,000 से अधिक छात्र फर्स्ट डिवीजन

212 0

JAC ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। 95.60 फीसदी स्टूडेंट्स मैट्रिक में और 92.19 फीसदी स्टूडेंट्स इंटर में पास हुए हैं। अभी इंटर साइंस के नतीजे जारी हुए हैं। इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस दौरान जैक चेयरमैन डॉ अनिल महतो भी मौजूद रहे। मैट्रिक की परीक्षा में कुल 6 टॉपर में 5 लड़कियां हैं। जिन्होंने राज्य स्तर पर टॉप किया है उनमें तनु कुमारी, तान्या शाह,रिया कुमारी, निशा वर्मा, निशा कुमारी और अभिजीत शर्मा का नाम शामिल है। कुल 147 छात्र-छात्राएं टॉप टेन में हैं। 2022 के मैट्रिक की परीक्षा में 95.60% प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। इसमें फर्स्ट डिवीजन से 2,25,000 से अधिक छात्र पास हुए। वहीं सेकंड डिवीजन में 1,24,000 से अधिक जबकि थर्ड डिवीजन में 23,524 छात्र पास हुए

प्रतिशत के हिसाब से प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या 60.40 प्रतिशत है। द्वितीय श्रेणी में 33.3 प्रतिशत जबकि तृतीय श्रेणी में 6.3 प्रतिशत है। वहीं जातिवार आंकड़ों की बात करें तो सामान्य श्रेणी के 95.06% अनुसूचित जाति के 95.34% अनुसूचित जनजाति के 96.13% छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी।

2022 के मैट्रिक परीक्षा में 42135 छात्र शामिल हुए जिसमें से 38,832 स्टूडेंट्स ने सफलता पाई। 22841 छात्राओं के मुकाबले 21070 छात्राओं ने सफलता पाई है। इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा की बात करें तो कुल 64,973 छात्र शामिल हुए। उनमें 59,902 ने परीक्षा पास की जिसमें 54,769 फर्स्ट डिवीजन से जबकि 5117 सेकेंड डिवीजन से और मात्र 13 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुआ। इंटरमीडिएट में कुल 92.19 प्रतिशत छात्र छात्रा सफल हुए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आईपीएस अधिकारी सुमन गुप्ता बनी एडीजी, धनबाद एसएसपी का भी प्रमोशन

Posted by - January 1, 2022 0
रांची: आईपीएस अधिकारी सुमन गुप्ता को प्रमोशन देकर एडीजी रैंक में प्रमोशन दिया गया है. सुमन गुप्ता को होमगार्ड और…

प्रेमी जोड़े का रस्सी के एक ही फंदे से लटकता शव बरामद, ह्त्या या आत्महत्या जांच कर रही पुलिस

Posted by - September 3, 2021 0
जमशेदपुर – बोड़ाम थाना क्षेत्र के लावजोड़ा गांव में एक प्रेमी जोड़े का एक ही फंदे से लटकता हुआ शव…

पश्चिम बंगाल की खाली पड़ी सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, ममता बनर्जी के CM बने रहने का ‘रास्ता साफ’

Posted by - September 4, 2021 0
श्चिम बंगाल – भारतीय निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की खाली पड़ी विधानसभा सीटों में से तीन और ओडिशा की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *