दुनिया भर की एयरलाइंस 5G से डरीं, हजारों यात्री फंसे, जानें अमेरिका में किस खतरे का डर

291 0

आम तौर पर तकनीकी जीवन को आसान करती हैं। लेकिन अमेरिका में 5 जी तकनीकी ने दुनिया भर के हजारों एयरलाइन यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अब तक एयर इंडिया, एमिरेट्स, ऑल निप्पॉन एयरवेज, जापान एयरलाइंस, लुफ्थांसा और ब्रिटिश एयरवेज ने अपनी कई उड़ानों को रद्द कर दिया है। दरअसल अमेरिका में 5 जी सेवाओं को शुरू करने से यह समस्या खड़ी हुई है। इस खतरे को देखते हुए अमेरिका के हवाई अड्डों से 474 फ्लाइंट रद्द हुई। इसी कड़ी में एयर इंडिया ने भी 8 उड़ाने रद्द कर दी थी।

क्या है मामला

असल में अमेरिका ने 2021 की शुरुआत में मोबाइल फोन कंपनियों के लिए मिड-रेंज 5जी बैंडविड्थ की नीलामी करीब 80 अरब डॉलर में की थी। जिसे 3.7-3.98 गीगा हर्ट्ज  रेंज में सी बैंड पर काम करना था। समस्या यही से शुरू हो गई। अमेरिका की टॉप एयरलाइन कंपनियों ने इस बात की आशंका जताई कि 5जी सर्विस की शुरुआत होते ही अमेरिका के  40 बड़े हवाई अड्डों के रेडियो अल्टीमीटर के संचालन रुक सकते हैं। अल्टीमीटर के काम नहीं करने पर हवाई अड्डों पर खराब मौसम की स्थिति में विमानों को उड़ाना खतरनाक हो जाएगा। ऐसे में बुधवार से शुरू हो रही 5जी सर्विस को देखते हुए दुनिया भर की एयरलाइन कंपनियों ने अमेरिका के कई शहरों में उड़ाना पर रोक लगा दी थी।

क्यों है खतरा

असल में एविएशन सेवाओं में अल्टीमीटर की हवाई अड्डों पर अहम भूमिका होती है।  जो कि 4.2-4.4 गीगा हर्ट्ज पर संचालित होते हैं। अब 5 जी सेवाएं भी अल्टीमीटर के बैंड के करीब है। इसीलिए विमान कंपनियों का कहना है कि अल्टीमीटर के सटीक संचालन में दिक्कत आ सकती है। अल्टीमीटर का इस्तेमाल खराब मौसम के समय उपयोगी होने के अलावा विमान की ऊंचाई पता लगाने में भी होता है। ऐसे में अगर वह काम नहीं करेगा तो मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

यूरोप-दक्षिण कोरिया में मुश्किल नहीं

अब सवाल उठता है कि जब अमेरिका में 5 जी से हवाई सेवाओं में बाधा का आशंका है तो यूरोप और दक्षिण कोरिया में क्यों नहीं हो रही है। इसका जवाब यह है कि यूरोपीय संघ में 5 जी सेवाएं 3.4-3.8 गीगा हर्ट्ज और दक्षिण कोरिया में 3.42-3.7 गीगा हर्ट्ज पर चल रही है। इसकी वजह से किसी भी देश में हवाई सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा।

राहत की खबर

हालांकि इस बीच अमेरिका में टेलीकॉम कंपनी एटी एंड टी और वेरिजॉन ने बुधवार को  5 जी सेवा शुरू की, जिसमें नई वायरलेस तकनीक के लॉन्च के बाद उड़ानों में कोई बड़ा व्यवधान नहीं देखा गया। इस खबर के बाद एयर इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा है कि “बोइंग ने एयर इंडिया को बी777 पर अमेरिका में ऑपरेशन  करने की मंजूरी दे दी है। उसके आधार पर पहली उड़ान आज सुबह जॉन एफ कैनेडी के लिए रवाना हुई है। दिन में जाने वाली अन्य उड़ानें शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के लिए हैं। फंसे हुए यात्रियों को ले जाने की व्यवस्था पर काम किया जा रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चीनी दावों की हवा निकाल Taiwan से हवाई रास्ते से रवाना हुईं नैंसी पेलोसी, कहा हम हंगामे की परवाह नहीं करते

Posted by - August 3, 2022 0
ताइवान (Taiwan) की यात्रा समाप्त करने के बाद अमरीकी (America) संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) दक्षिण कोरिया (South…

कोयले के ढेर में अवैध चिमनी निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा ईचाकडीह को किसी भी कीमत में झरिया नहीं बनने देगें

Posted by - September 22, 2021 0
हजारीबाग : माण्डू प्रखण्ड के ईचाकडीह पंचायत भवन में मौजा ईचाकडीह के ग्रामीणों की एक बैठक रखी गई! बैठक की…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन, कोलकाता की फ्लाइट के लिए दिया फ्लैग

Posted by - July 12, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कोलकाता की फ्लाइट के लिए फ्लैग दिया। उन्होंने कहा कि देवघर…

20 से रांची वीमेंस कॉलेज में व्याख्यान माला का आयोजन : डॉ उषा किरण

Posted by - September 18, 2021 0
रांची। आगामी 20 सितंबर से रांची वीमेंस कॉलेज के संस्कृत विभाग द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय तरंग व्यख्यान माला का आयोजन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *