कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, जानिए क्या है इंतजाम

95 0

कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) आज से शुरू हो गई है। 3488 यात्रियों का पहला जत्था बेस कैंप से रवाना हो चुका है। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु पहलगाम और बालटाल के रास्ते गुफा की ओर आगे बढ़ रहे हैं। वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं और दोनों रूट पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बता दें कि 3880 मीटर की ऊंचाई पर बाबा की गुफा स्थित है और यह यात्रा 62 दिनों तक चलेगी।

60 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

अमरनाथ के लिए गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के 40,000 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। यात्रा को लेकर स्थानीय पुलिस बल के अलावा 60000 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इन्हें सिर्फ यात्रा की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। वहीं मौसम को देखते हुए प्रशासन ने डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमों को भी तैनात किया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है।

सभी सुविधाओं का रखा गया ध्यान

वहीं रास्ते में कई जगह लंगर की व्यवस्था भी की गई है और कई दुकानें भी लगाई गई हैं। इसके अलावा डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है। प्रशासन ने बस सर्विस और एटीएम का भी ध्यान रखा है और उसकी भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जो भी यात्री अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, उन्हें रास्ते में खाने-पीने की दिक्कत नहीं होने वाली है, क्योंकि 100 से अधिक स्थानों पर लंगर की व्यवस्था की गई है।

गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर श्यामबीर ने कहा कि आज हम यहां से यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना कर रहे हैं। मैं सभी की सुखद यात्रा की कामना करता हूं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ उठायें। अभी करीब 7,000 से 8,000 यात्री हैं। रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है। हमारे वालंटियर्स मदद के लिए हर जगह मौजूद हैं।

सुरक्षा को देखते हुए यात्रा की जीपीएस से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे को भी लगाया गया है। हर एक यात्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सीआरपीएफ, सेना, बीएसएफ और एसएबीसी के जवान तैनात हैं। दिन-रात गश्त की जा रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मोरबी की घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ ED और CBI कार्रवाई करेंगे ? , ममता बनर्जी का तंज

Posted by - November 2, 2022 0
मोरबी ब्रिज ढहने पर अब सियासत भी तेज हो गई है। विपक्षी दल निशाना साधना शुरू कर दिया है। पश्चिम…

जब 18 की उम्र में PM चुन सकते हैं, Sexual रिलेशनशिप भी रख सकते हैं तो शादी क्यों नहीं? – असदुद्दीन ओवैसी

Posted by - December 21, 2021 0
लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष करने के सरकार के फैसले पर मंगलवार को लोकसभा में कई दलों…

बच्चें पढ़ाई के साथ साथ खेल कुद और शारीरिक विकास पर भी दे ध्यान – वित्त मंत्री

Posted by - July 15, 2023 0
हजारीबाग। प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) द्वारा आज दिनांक 15 जुलाई 2023 शनिवार को हजारीबाग स्थित पैराडाइज रिसॉर्ट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *