BIHAR : वैशाली में चूल्हे की चिनगारी से भड़की आग, 100 घर स्वाहा; कई पालतू जानवरों की मौत

120 0

वैशाली: बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के एक गांव में शुक्रवार की रात आग लगने से सौ से अधिक घर जलकर खाक हो गए हैं. इस घटना में करीब 50 लाख रुपये अधिक कीमत के सामान जलकर खाक हो गया. वहीं कई घरों में बंधे आधा दर्जन से अधिक पालतू जानवर भी जलकर मर गए हैं. घटना के वक्त गांव के लोग गेंहू की फसल की कटाई और मंड़ाई के लिए खेतों में गए थे.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन दमकल वाहनों और ग्रामीणों की मदद से आग को काबू किया है. जानकारी के मुताबिक घटना वैशाली जिले में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर पंचायत में बिनटोल की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम को गांव के लोग अपने खेतों में काम पर गए थे. इस दौरान घर की महिलाओं ने खाना बनाया, लेकिन इस दौरान चूल्हे में आग सुलगती रह गई. बताया जा रहा है इसी आग से चिनगारी निकली और एक झोपड़ी में आग लग गई.

देखते ही देखते यह आग एक झोपड़ी से दूसरी और दूसरी से तीसरी तक पहुंची और थोड़ी ही देर में गांव में सौ से अधिक घर इस आग की चपेट में आ गए. गांव से आग की लपटें निकलते देख खेतों में से लोग भाग कर पहुंचे. इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए. थोड़ी ही देर बाद फायर ब्रिगेड के तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए.

 

इसके बाद ग्रामीणों की मदद से करीब ढाई तीन घंटे में आग को तो काबू कर लिया गया, लेकिन इतने समय में इन सभी घरों में रखा करीब 50 लाख रुपये या इससे भी अधिक कीमत का सामान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों के मुताबिक अगलगी की इस घटना में कपड़ा, बर्तन, अनाज ही नहीं, घरों में बंधे कई पालतू जानवर भी जलकर मर गए. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक इस आग में रसोई गैस दो सिलेंडरों के टुकड़े भी मिले हैं. ऐसे में संभावना यह भी है कि आग गैस सिलेंडर फटने से लगी हो सकती है. हालांकि अभी तक स्थिति साफ नहीं है. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के साथ ही आग के कारणों की भी जांच कर रही है. इस संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हजारों कार्यकर्तओं के साथ सचिवालय घेराव में शामिल हुई रागिनी सिंह

Posted by - April 11, 2023 0
रांची स्थित प्रभात तारा मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित हेमन्त हटाओ झारखण्ड बचाओ कार्यक्रम के तहत हेमन्त सरकार में बढ़ती…

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बर्थ-डे मना रहे बच्चों कोरौंदा, 4 की मौत दो गंभीर 

Posted by - January 27, 2023 0
झारखंड के पलामू में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बर्थ-डे मना रहे बच्चों को रौंद दिया, जिसमें 4 लड़कों की…

मुखिया को एसीबी ने 4 हजार घुस लेते रंगे हाथ दबोचा, राशि निकासी में हस्ताक्षर के मांगे थे पांच हजार रुपये

Posted by - July 11, 2023 0
हजारीबाग एसीबी टीम ने डोभा निर्माण के बाद शेष राशि की निकासी के लिए 5000 रूपये रिश्वत मांग रहे झुरझुरी पंचायत…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *