बोकारो: गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक नाबालिग समेत तीन लोग रांची भागने के दौरान गिरफ्तार

153 0
बोकारो थर्मल थानाक्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह अपर बंगला में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग और फायरिंग के बाद एक व्यक्ति को लगी गोली मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को रांची भागने के क्रम में पेटरवार से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर अवैध देशी पिस्टल को असनापानी के जंगल स्थित खंडरनुमा टुटे घर से बरामद कराया गया है। घटना में इस्तेमाल किए गए बाईक को भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
एसडीपीओ ने दी जानकारी
इसकी बात की जानकारी सोमवार को बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने तेनुघाट स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी है। एसडीपीओ की माने तो इस गोलीकांड की घटना को दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने के उद्देश्य अंजाम से दिया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि 11 मार्च को रात यह सूचना मिली कि कुछ अज्ञात अपराधी के द्वारा अंधाधुंध गोली चलायी गयी, जिससे एक व्यक्ति को गोली लगी है। घायल को पहले अस्पताल पहुंचाया गया और मौके से दो जिंदा कोली बरामद किया गया था। मामले की पड़ताल के बाद जानकारी मिली कि दो मोटरसाईकिल से चार अपराधी मेजर सिंह उर्फ जैकी सिंह, दीपक कुमार साव जरीडीह बाजार वाईन शॉप के पास थाना गाँधीनगर तथा एक अज्ञात के द्वारा फायर किया गया है।
इसके बाद पुलिस द्वारा अपराधियों को धरपकड़ के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तकनीकी सूचना के आधार पर इस घटना में सम्मलित अपराधी को राँची भागते समय बोकारो जिला के पेटरवार थाना क्षेत्रान्तर्गत महाराजा लाईन होटल के पास से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उनके द्वारा बताया गया कि वे तीनों मेजर सिंह उर्फ जैकी सिंह, गगन सिंह, दीपक कुमार साव और  गुरमित सिंह उर्फ समीर सिंह के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। सभी को थाना लाकर पूछताछ किया गया। अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
रंगदारी और भय बनाने के लिए किया गया अपराध
इस पूरे प्रकरण में यह जानकारी मिली कि इन अपराधियों द्वारा जारंगडीह अपर बंगला में रंगबाजी और भय बनाकर दबंगता कायम करने के उद्देश्य से अपराध किया गया है। जारंगडीह अपर बंगला में जैकी और उसका भतीजा समीर सिंह, जिम करके वापस लौट रहे थे और कॉलोनी में मंडरा रहे थे। इसी दौरान वहाँ के स्थानीय लोगों द्वारा उनकी गतिविधी सदिग्ध पाते हुए उन्हें डॉट-फटकार कर वापस भेज दिया गया था, तब ये दोनों वापस जैकी के साथ गगन सिंह, दीपक कुमार साव और गुरमित सिंह उर्फ समीर सिंह के साथ वापस आकर स्थानीय लोगों को गाली-गलौज करते हुए 5-6 राउण्ड गोली चलाने लगे. जिससे एक गोली वहाँ से गुजर रहे शांति पद गोराई को लग गयी थी।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लोग नहीं हो रहे है जागरूक, मास्क-अप कैम्पेन के तहत उड़न दस्ता टीम लगातार चला जा अभियान

Posted by - September 21, 2021 0
झरिया। धनबाद जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने, लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाने, आइसीएमआर…

आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर पुलिस के सामने फायरिंग और बमबाजी, देखे लाइव वीडियो

Posted by - August 30, 2021 0
रिपोर्ट -राम पांडेय कतरास। चेतुडीह में संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग में आंदोलन के दौरान दो पक्ष आमने सामने हुए और वर्चस्व…

जिला परिषद प्रत्याशी उम्मीदवार ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

Posted by - September 27, 2021 0
बड़कागांव। प्रखंड के डाडीकला ओपी के चेपाखुर्द के खेल मैदान में कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति की ओर से  क्रिकेट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *