भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के बंगले पर बम से हमला, टीएमसी पर आरोप

579 0

पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के बंगले पर बुधवार को कथित तौर पर बम से हमला किया गया। प्रेस से बात करते हुए सिंह ने कहा कि उनके घर पर तीन बम फेंके गए जिसके बाद कई लोग घायल भी हुए हैं। उनके मुताबिक सुबह 6 बजे के करीब बम फेंके गए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

घटना के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वी किया, ‘पश्चिम बंगाल में हिंसा कम नहीं हो रही है, सुधार के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे। मैं पहले भी ममता बनर्जी से इस बात का जिक्र कर चुका हूं।’

जानकारी के मुताबिक बम हमले के वक्त सांसद घर पर नहीं मौजूद थे। उनके परिवार के लोग घर पर थे लेकिन उनमें किसी को चोट नहीं आई है। इस मामले में अर्जुन सिंह ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि उपचुनाव से पहले उनपर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। वह प्रदेश में भाजपा के उपाध्यक्ष हैं और भवानीपुर सीट पर उन्हें इनचार्ज बनाया गया है। बता दें कि ममता बनर्जी ने भी उपचुनाव भवानीपुर सीट से लड़ने का फैसला किया है।

पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि इस मामले में न तो कोई एफआईआर होगी और न ही चार्जशीट फाइल की जाएगी। सिंह वर्तमान में बैरकपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। पहले वह टीएमसी में थे और भाटपारा विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में सीबीआई ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई को यह जांच सौंपी गई है। ममता बनर्जी सरकार इस जांच के पक्ष में नहीं है। राज्य सरकार ने पहले ही एक एसआईटी गठित की थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चीन की गीदड़ भभकी से भी नहीं डरा यह छोटा सा देश, ताइवान से बढ़ाया दोस्ती का हाथ तो मिली यह सजा

Posted by - November 22, 2021 0
चीन की ताइवान से दुश्मनी जगजाहिर है। ऐसे में कोई ताइवान से दोस्ती का हाथ बढ़ाएगा तो स्पष्ट है कि…

जिला कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी तथा प्रखंड प्रभारी मनोनीत

Posted by - September 19, 2021 0
हजारीबाग ।  जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के द्वारा जिले मे सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर…

सस्पेंड IAS अफसर पूजा सिंघल की कोर्ट में पेशी, 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

Posted by - May 25, 2022 0
झारखंड की सस्पेंड IAS अफसर पूजा सिंघल को ED (प्रवर्तन निदेशालय) की रांची स्थित विशेष अदालत ने 9 जून तक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *