एनटीपीसी के वाणिज्यिक निदेशक का परियोजना दौरा

437 0
हजारीबाग. एनटीपीसी के निदेशक (वाणिज्यिक)  सी के मंडल ने हजारीबाग स्थित कोयला खनन परियोजनाओं का दौरा किया। परियोजना के कार्यकारी निदेशक एम वी आर रेड्डी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वे चुरचू गांव स्थित डंप सी,  नगड़ी स्थित क्रशर पी एस एस एक और दो भी गए उन्होंने खदान के अंतिम छोर पर स्थित चेपकला ग्राम में बनाए गए 33 केवी के सब स्टेशन का शुभारंभ भी किया।
 एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) श्री पार्थ मजूमदार, महाप्रबंधक (केरेडारी परियोजना) श्री एसके सिन्हा, महाप्रबंधक (परियोजना) नीरज जलोटा, कोयला खनन सलाहकार ए के झा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरे में उपस्थित थे।
परियोजना के कोयले की ढुलाई कन्वेयर बेल्ट के द्वारा की जानी है। उन्होंने इस कार्य में गति लाने और कार्य की प्रगति का निरीक्षण भी किया। केरेडारी और चट्टी बरियातू, पगार क्षेत्र में एनटीपीसी की 2 परियोजनाएं चालू की जानी हैं। इनके कार्य की प्रगति का भी निरीक्षण किया गया।
सिकरी स्थित प्रशासनिक कार्यालय में कार्य की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पकरी बरवाडीह बादाम पीबी नॉर्थवेस्ट केरेडारी और चिट्टी बरियातू परियोजनाओं में चल रहे कार्यों के बारे में संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई।
परियोजनाओं के दौरे के पश्चात कर्मचारियों के साथ ओपन हाउस का आयोजन किया गया जिसमें कार्य के दौरान कर्मचारियों को होने वाली परेशानियों और कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए किए जाने वाले नवीन उपचारों के बारे में कर्मचारियों के विचार जानने हेतु वार्ता का आयोजन किया गया।
 इसमें कर्मचारियों ने कंपनी की प्रगति के लिए अपने विचार डायरेक्टर महोदय के समक्ष रखे। एक मुक्त वातावरण में डायरेक्टर महोदय ने सब की समस्याओं और कंपनी की प्रगति के उपचारों को सुना और उन पर अमल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अब जानवरों पर कोरोना का खतरा, डेनवर चिड़ियाघर में 11 शेर और दो लकड़बग्घे संक्रमित

Posted by - November 6, 2021 0
नई दिल्ली। पूरी दुनिया करीब दो साल से कोरोना महामारी के कहर से जूझ रही है। इस दौरान बड़ी संख्या…

रामेश्वर सिंह फौजी ने कोल इंडिया के नये चेयरमैन से की मुलाकात, दी बधाई

Posted by - July 12, 2023 0
भुरकुंडा। कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने अपनी टीम के साथ कोल इंडिया के नव पदस्थापित…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *