Russia-Ukraine बॉर्डर पर रूस ने मार गिराए यूक्रेन के पांच सैनिक, दो बख्तरबंद वाहनों को किया तबाह

387 0

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. दोनों मुल्कों की सीमा पर रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के सैनिकों की बीच झड़प हुई है. रूसी सेना ने कहा है कि इसने यूक्रेनी क्षेत्र को पार कर रूस के हिस्से में आने वाले पांच सैनिकों को मार गिराया है. दोनों मुल्कों के बीच बढ़ते युद्ध के खतरे के बीच रूस की तरफ से ये बड़ा दावा किया गया है. रूसी सेना ने कहा है कि इसने देश की सीमा में घुसने पर दो यूक्रेनी बख्तरबंद वाहनों को भी तबाह कर दिया है. रूस और यूक्रेन के बीच कई हफ्तों से चल रहे तनाव के दौरान हुई ये इस तरह की पहली घटना है.

रूसी सेना ने एक बयान में कहा, सीमा पर हुई झड़पों के परिणामस्वरूप, तोड़फोड़ करने वालों के एक समूह में शामिल पांच लोगों को रूसी सीमा का उल्लंघन करने मार गिराया गया है. इसने बताया कि घटना रोस्तोव क्षेत्र (Rostov region) के मित्याकिंस्काया गांव (Mityakinskaya Village) के पास हुई. रूस ने बड़े पैमाने पर अपने सैनिकों को यूक्रेन से लगने वाली सीमा पर तैनात किया हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक, यूक्रेन के सीमाओं पर रूस ने अपने 1,50,000 सैनिकों की तैनाती की है, जबकि 30 जनवरी तक वहां एक लाख सैनिक ही थे. इसके अलावा, बेलारूस में भी 30 हजार सैनिकों की तैनाती की गई है.

रूस ने यूक्रेन पर हमला करने का लगाया आरोप

वहीं, ये घटनाक्रम तब सामने आया है, जब रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन के तरफ से दागी गई एक प्रोजेक्टाइल की वजह से फ्रंटियर पर मौजूद एक इमारत तबाह हो गई. ये इलाका अलगाववादियों के कब्जे में हैं. रूस की फेडरल सिक्योरिटी एजेंसी सर्विस (FSB) ने एक बयान में कहा, ‘स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 9.50 बजे यूक्रेन की तरफ से एक अज्ञात प्रोजेक्टाइल द्वारा किए गए हमले में सीमा पर मौजूद एक फैसिलिटी तबाह हो गई. इसका इस्तेमाल रोस्तोव क्षेत्र में बॉर्डर गार्ड सर्विस द्वारा किया जाता था. ये इलाका रूस और यूक्रेन की सीमा से महज 150 मीटर दूर है.’ घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.

दूसरी ओर, यूक्रेन ने रूस पर इस तरह का कोई भी हमला करने से इनकार किया है. यूक्रेनी सेना ने कहा कि सैनिकों को सख्त आदेश दिया गया है कि वे क्षेत्र में तनाव बढ़ाने वाली कोई भी कार्रवाई न करें. इसने कहा कि रूस के बॉर्डर फैसिलिटी पर किसी भी तरह का हमला नहीं किया है. मॉस्कों द्वारा किए गए दावे को झूठी खबर बताकर खारिज भी कर दिया गया. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हम लोग उन्हें झूठी खबर फैलाने से नहीं रोक सकते हैं. लेकिन हम लोग इस बात जोर देते हैं कि हम किसी भी नागरिक ढांचे को निशाना बनाने पर यकीन नहीं रखते हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नगर निकाय चुनाव का आज बजेगा बिगुल- 19 दिसंबर को एक चरण में वोटिंग, 22 को आ सकते है नतीजे

Posted by - November 22, 2022 0
नगर निकाय चुनाव के लिए आज बिगुल बजने की उम्मीद है।  एक चरण के अंदर प्रदेश में आगामी 19 दिसंबर को…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *