exclusive-केबीसी में आप जीत गए है 25 लाख रूपये, ऐसा मैसेज आया तो सावधान, लूट जायेगी गाढ़ी कमाई

1190 0

धनबाद : साइबर ठगी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। साइबर ठग आए दिन तरह-तरह के तरीके इजाद कर लोगों की मेहनत की पूंजी उड़ा रहे हैं। इन दिनों केबीसी (KBC) के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। धनबाद में ऐसा कई मामला सामने आया है. शातिरों द्वारा व्हाट्सएप पर टेक्सट, ऑडियो, वीडियो और जेपीजी फाइल भेजकर लोगों को 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का झांसा दिया जा रहा है।

लेकिन सावधान रहे क्यों एक क्लिक में आप करोड़पति की जगह खाकपति बन जाएंगे। ऐसा ही मामला गुरूवार को राहड़ गोड़ा  धैया के रहने वाले दिनेश पासवान (पत्रकार ) को भी आया. दिनेश तो सारा मामला मैसेज देखते ही समझ गए. मैसेज भेजने वाला नंबर (+923205251154) पाकिस्तान का था.

मैसेज में एक ऑडियो था जिसमे कहा गया की एक इंटरनेशनल लक्की ड्रॉ में शामिल 5 हजार नंबरों में 25 विजेता की लिस्ट में आपका भी नंबर शामिल है इनाम पाने के लिए लिए कूपन में लिखे मैनेजर से व्हाट्सप्प कॉल पर संपर्क कर सकते है. साथ ही दोहराया गया की सिर्फ व्हाट्सप्प कॉल ही करना है. लॉटरी का नंबर 0093 था. खैर दिनेश तो पत्रकार और बुद्धिजीवी थे तो झांसे में नहीं पड़े लेकिन कोई सीधा साधा आदमी रहता तो उसे शिकार बनने में देर नहीं लगती।

 मैसेज पर दिखाते दिलचस्पी तो हो जाते कंगाल
जिस तरह का वाइस मैसेज मोबाइल पर केबीसी के नाम से आया, एक कूपन जैसी जेपीजी फाइल भेजी गयी जिसमें कुछ नंबर, कोड होते है । साथ ही एक  मोबाइल नंबर जिसके जरिये लोगों को अधिकारी बताकर बात करने के लिए कहा जाता है। इस मैसेज को क्लिक कर जैसे ही उस अधिकारी बने ठग से बात होती तो आपकी निजी जानकारी जैसे आधार, पैन नंबर, अकाउंट नंबर, एटीएम नंबर की जानकारी मांगकर उन्हें 25 लाख देने का झांसा देकर एक लिंक भेजकर उसे क्लिक करने को कहते इसके बाद उनके अकाउंट से पैसे ऐसे गायब होते जैसे गधे के सर से सिंघ,

क्या कहते है साइबर एक्सपर्ट

धनबाद साइबर इन्स्पेक्टर नवीन राय ने बताया कि सतर्कता ही साइबर क्राइम से बचाव है. ऐसे मैसेज को इग्नोर करना चाहिए। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। कोई भी व्यक्ति या संस्थान किसी को बेवजह लाखों रुपये क्यों देगा। इसलिए लालच से बचें। केबीसी के नाम पर कोई भी फोन या कॉल आए तो उसे रिस्पांस न दें। इसके अलावा फोन पर किसी से अपने बैंक खाते या एटीएम के बारे में जानकारी न दें। वेबसाइट खोलते वक्त यदि कोई लिंक ब्लिंक करे तो उस पर क्लिक न करें। क्योकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अहंकारी पूर्व विधायक जलेश्वर महतो को इलाइज की जरूत, उनका इलाज करने के लिए भूईया बेलदार समाज तैयार : राजेन्द्र प्रसाद

Posted by - September 23, 2021 0
कतरास ।पूर्व विधायक जलेश्वर महतो मानसिक रूप से बीमार है उनका ठीक से इलाज भुइँया व बेलदार समाज के लोग…

बराकर नदी से अवैध बालू उठाव पर खुली प्रशासन की नींद, सुंदरघाट पहुंचा महकमा, उपायुक्त ने इन्स्पेक्टर और थाना प्रभारी को फटकारा 

Posted by - July 9, 2022 0
चिरकुंडा: चिरकुंडा के बराकर नदी के सुन्दर नगर व डुमुरकुंडा घाटो से अवैध तरिके के सिंडिकेट बनाकर संगठित गिरोह द्वारा…

गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,रंगदारी वसूलने और गैंग में शामिल सदस्यों के खाते में रुपये ट्रांजेक्शन करने में थी भूमिका

Posted by - November 7, 2023 0
धनबाद. गैंगस्टर प्रिंस खान पर धनबाद पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है.रंगदारी वसूलने और गैंग में शामिल सदस्यों…

सड़क पर रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर किया जाएगा पुनर्वासित, स्वराज पोर्टल पर रहेगी जानकारी 

Posted by - January 29, 2022 0
धनबाद। सड़क पर रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर पुनर्वासित किया जाएगा। ऐसे बच्चों की जानकारी बादल स्वराज पोर्टल पर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *