महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित- डिप्टी सीएम अजित पवार

271 0

देश और दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है. वहीं अन्य राज्यों की स्थिति भी बुरी होती जा रही है. कोरोना के एकाएक बढ़ते मामलों की वजह ओमिक्रॉन है, जिसके केस अब तक देशभर से सामने आ चुके हैं. केरल से बीते 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 44 नए मामले सामने आए. जबकि हरियाणा में इस वेरिएंट के 26 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, गुजरात में 16 मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने भारत सरकार और राज्य सरकारों की चिंता में खासा इजाफा कर दिया है. केंद्र और राज्य सरकारों दोनों ने इसको लेकर एहतियाती उपाय करना शुरू कर दिया है. हालांकि फिर भी मामलों में बढ़ोतरी तेजी से होती चली जा रही है.

कोविड केस बढ़ने के बाद भी अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मद्देनजर आगे प्रतिबंध लगाने की जरूरत की समीक्षा की जाएगी, क्योंकि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद भी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है. उन्होंने कहा कि वायरस तेजी से फैल रहा है लेकिन अच्छी बात यह है गंभीर मामले नहीं हैं. उन्होंने कहा, “संक्रमण का इलाज चाहे वह ओमिक्रॉन वेरिएंट का हो या डेल्टा का, इलाज और रोकथाम पहले वाले ही हैं. लोगों को बहुत जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलना चाहिए और मास्क पहनना चाहिए.”

महाराष्ट्र में 10 मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित- अजित पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को बताया कि अब तक राज्य के 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. पवार ने कहा, “हमने विधानमंडल का सत्र छोटा किया. सभी नए साल, जन्मदिन और अन्य कार्यक्रमों के उत्सव में शामिल होना चाहते हैं, यह बात ध्यान रखें कि वायरस का नया वेरिएंट (ओमिक्रॉन) तेजी से फैल रहा है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है.” महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए जो गुरुवार को आए संक्रमण के मामलों के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक हैं.

दिल्ली में हर दिन 3 लाख बच्चों को वैक्सीनेट करने की क्षमता- सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि 15-18 साल के एज ग्रुप में आने वाले 3 लाख बच्चों को हर दिन कोविड वैक्सीन लगाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि इससे संक्रमित मरीज गंभीर नहीं हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गैंगस्टर्स पर NIA का बड़ा एक्शन, 6 राज्यों के 51 ठिकानों पर रेड, अर्शदीप का सहयोगी अरेस्ट

Posted by - September 27, 2023 0
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) खालिस्तानियों के गैंगस्टर्स के साथ नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई कर रही है. देश के 6 राज्यों…

लखनऊः लुलु मॉल के बाहर सुंदरकांड का पाठ करने पहुंची करणी सेना, झड़प के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट

Posted by - July 16, 2022 0
लखनऊ के लुलु मॉल में शनिवार (16 जुलाई, 2022) को करणी सेना और अन्य हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता पहुंचे…

राममंदिर को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन मूर्ति स्थापना के साथ शुरू होंगे दर्शन, 70 फीसदी काम हुआ पूरा

Posted by - March 16, 2023 0
अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राम मंदिर का निर्माणकार्य काफी…

Gujarat Election 2022: मतदान से पहले भाजपा प्रत्याशी पीयूष पटेल पर हमला, गंभीर चोटें आईं

Posted by - December 1, 2022 0
गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly election) चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले नवसारी जिले (Vansda constituency) की वांसदा सीट से बीजेपी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *