प्रदर्शनों से रेलवे को 200 करोड़ रुपये का नुकसान, अब तक उपद्रवियों ने ट्रेन के 50 डिब्बों और 5 इंजनों में लगाई आग

220 0

अग्निपथ योजना को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में बिहार में 200 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। रेलवे के सीनियर अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 50 कोच और पांच इंजन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। यहां तक की कई टफॉर्म, कंप्यूटर सिस्टम और अन्य तकनीकी उपकरण भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को फूंक दिया है, और रेलवे स्टेशनों व रेलवे ट्रेकों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। सैकड़ों लोगों ने इस योजना को वापस लेने की मांग के लिए ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों को जला दिया और तोड़फोड़ की। छात्र पिछले तीन दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दानापुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की वजह से रेलवे को 200 करोड़ का नुकसान हुआ है।
प्रभात कुमार ने आगे कहा, “उपद्रवियों ने ट्रेन के 50 डिब्बों और 5 इंजनों में आग लगा दी, जिससे सेवाओं में बाधा पैदा हुई। इसके अलावा प्लेटफॉर्म में घुसकर कंप्यूटर और अन्य तकनीकी सामान को तोड़ा भी गया।” बता दें, शुक्रवार को भभुआ रोड, गोपालगंज के सिधवालिया और छपरा रेलवे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों के लगभग एक दर्जन डिब्बों में आग लगा दी गई। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के तीन डिब्बे जला दिए गए। सीवान जिले में प्रदर्शनकारियों ने एक रेल इंजन में आग लगाने की कोशिश की।

प्रदर्शन का सबसे अधिक प्रभाव पूर्व मध्य रेलवे पर पड़ा है जिसके अंतर्गत बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से आते हैं। वहीं ट्रेनों में आगजनी और रेल परिसरों में गुरुवार और शुक्रवार को हुए उपद्रव को देखते हुए रेलवे ने 18 जून को कुल 315 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पिछले तीन दिनों से जारी प्रदर्शन को देखते हुए बिहार सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इंटरनेट सेवा 19 जून तक बंद रहेगा। इस बीच नई अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के छात्र-युवा संगठन आईसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने शनिवार को बिहार बंद का ऐलान किया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तान से आया ‘मेड इन चाइना’ ड्रोन, कैप्टन अमरिंदर ने चन्नी पर कसा तंज

Posted by - December 18, 2021 0
सीमा सुरक्षा बल ने फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान से आए ड्रोन को गिराने में सफलता हासिल की है। ड्रोन को…

नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखने वाला अजमेर शरीफ दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार

Posted by - July 6, 2022 0
निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में अजमेर दरगाह के खादिम को गिरफ्तार कर लिया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *