गुजरात मंत्रिमंडल में 24 मंत्रियों ने ली शपथ, 7 मंत्री ऐसे भी जो पहली बार बने है विधायक

366 0

नई दिल्ली। गुजरात में भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार के नए मंत्रीमंडल का विस्तार हो गया है। गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में कुल 24 मंत्रियों ने शपथ ली।

शपथग्रहण समारोह ऐसे वक्त में हुआ जब राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए करीब एक साल ही रह गया है। शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल, नितिन पटेल समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे।गुरुवार शाम 4.30 बजे भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में नई कैबिनेट की पहली बैठक होगी। निमा आचार्य को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है। दरअसल शपथ ग्रहण समारोह कुछ देर पहले ही राजेंद्र त्रिवेदी ने पद से इस्तीफा दिया था।

इन मंत्रियों ने ली शपथ

सबसे पहले जिन पांच मंत्रियों ने शपथ ली उनमें विधासभा स्पीकर पद से इस्तीफा देने वाले राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वाघाणी, पूर्व पार्टी अध्यक्ष रहे। सूरत से पूर्णेश मोदी, ऋषिकेश पटेल, कांग्रेस से बीजेपी में आए राघव जी पटेल ने शपथ ली।

इसके बाद उदय सिंह चव्हाण, मोहनलाल देसाई, किरीट राणा, गणेश पटेल और प्रदीप परमार ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 11 मंत्री के तौर पर हर्ष सांघवी ने शपथ ली। ये पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं। ये डायनामिक परफॉर्मिंग नेता के तौर पर पहचान बनाई। इनके साथ ही जगदीश ईश्वर, बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी, मनीषा वकील ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। मनीषा वकील पहली महिला रहीं जिन्होंने मंत्रिमंडल में जगह बनाई।

मुकेश पटेल, निमिषा बेन, अरविंद रैयाणी, कुबेर ढिंडोढ और कीर्ति वाघेला ने भी शपथ ली। खास बात यह है कि पहली बार विधायक बने इन पांच चेहरों को कैबिनेट में जगह दी गई है। इन चेहरों के साथ साउथ गुजरात को कवर करने की कोशिश की गई है। इसके अलावा गजेंद्र सिंह परमार, राघव मकवाणा, विनोद मरोडिया और देवा भाई मालव भी कैबिनेट में शामिल हैं। कैबिनेट में 3 महिलाओं को जगह दी गई है

 

ये हैं 10 कैबिनेट मिनिस्टर

1. राजेंद्र त्रिवेदी
2. जितेंद्र वघानी
3. ऋषिकेश पटेल
4. पूर्णश कुमार मोदी
5. राघव पटेल

6. उदय सिंह चव्हाण
7. मोहनलाल देसाई
8. किरीट राणा
9. गणेश पटेल
10. प्रदीप परमार

ये 14 मिनिस्टर ऑफ स्टेट

11. हर्ष सांघवी
12. जगदीश ईश्वर
13. बृजेश मेरजा
14. जीतू चौधरी
15. मनीषा वकील

16. मुकेश पटेल
17. निमिषा बेन
18. अरविंद रैयाणी
19. कुबेर ढिंडोर
20. कीर्ति वाघेला

21. गजेंद्र सिंह परमार
22. राघव मकवाणा
23. विनोद मरोडिया
24. देवा भाई मालव

बता दें कि इससे पहले विजय रूपाणी के मंत्रिमंडल के सभी नेता भूपेंद्र पटेल की टीम से बाहर होने की खबरें सामने आ रही थीं। इसी के चलते कई नेता नाराज थे, जिससे शपथ ग्रहण समारोह भी टल गया था। वहीं भाजपा ने पहले ही इशारा कर दिया था कि वह नो रिपीट फॉर्मूले पर काम करेगी और नए चेहरों को ही जगह देने वाली है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि पर गुलजार हुआ नयागांव

Posted by - June 24, 2022 0
गिद्धौर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि गिद्धौर के नयागांव के कटहरा नदी के तट पर…

पंजाबः  बठिंडा में गांधी जी का अपमान, मूर्ति तोड़ने के बाद सिर अपने साथ ले गए उपद्रवी

Posted by - July 16, 2022 0
पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार (15 जुलाई 2022) को शरारती तत्वों की तरफ से स्थानीय नगर कौंसिल और मार्केट कमेटी दफ्तरों…

राहुल गांधी पर एक्शन से भड़की कांग्रेस, कहा- लोकतंत्र की ‘अर्थी’ उठी, बुलाई अर्जेंट मीटिंग

Posted by - March 24, 2023 0
मोदी सरनेम’ वाले मानहानि मामले में सूरत कोर्ट द्वारा दो साल की कैद की सजा सुनाए जाने के एक दिन…

मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में कमी, महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा विदेशी यात्री लापता होने पर बढ़ी चिंता

Posted by - December 7, 2021 0
मंगलवार को देश में नए कोरोना के मामलों में सोमवार की तुलना में 17.9 प्रतिशत कमी आई है। आज कुल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *