पुणे में ACP ने पत्नी-भतीजे को मारी गोली, खुद की भी ली जान

74 0

महाराष्ट्र के पुणे में रविवार की देर रात को बड़ी घटना हुई है. अमरावती के एसीपी भरत गायकवाड़ ने अपनी पत्नी और भतीजे को गोली मार दी, जिसके बाद उन्होंने खुद को भी शूट कर लिया. रविवार की रात करीब 3.30 बजे एसीपी भरत ने इस घटना को अंजाम दिया. भरत की पत्नी और बच्चे यहां पुणे में ही रहते थे.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पहले एसीपी भरत ने अपनी पत्नी को मोनी को गोली मारी थी, जिसकी आवाज सुनकर दीपक भतीजा ऊपर आया था, तब उसे भी गोली मार दी. बाद में एसीपी भरत ने खुद को शूट कर लिया. स्थानीय पुलिस ने तीनों की मौत की पुष्टि की है.

भरत गायकवाड़ को हाल ही में मिला था प्रमोशन, बने थे ACP

बता दे कि भरत गायकवाड़ अमरावती शहर के राजापेठ डिवीजन के एसीपी थे. उनकी उम्र 57 साल थी. हाल ही वह सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से प्रमोशन होकर एसीपी बने थे और अमरावती में पोस्टिंग हुई थी. परिवार के लोगों ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे यह घटना घटी.

गोली की आवाज सुन पहुंचा भतीजा तो मारी गोली

भरत गायकवाड़ ने पहले अपने पास मौजूद रिवॉल्वर से पत्नी मोनी गायकवाड़ (44) को गोली मारी. चाचा के कमरे से गोली की आवाज सुनकर भतीजा दीपक गायकवाड़ (35) जब वहां पहुंचा तो भरत गायकवाड़ ने उसे भी गोली मार दी. इस दौरान भरत ने अपनी मां और बेटे सुहास गायकवाड़ को दरवाजे के पासे धकेल दिया और दरवाजा बंद कर लिया.

ASP ने अपनी मां और बेटे को दिया धक्का

दरवाजा बंद करने के बाद एसीपी भरत गायकवाड़ ने खुद के सिर में भी गोली मार ली, जिससे उनकी भी मौत हो गई. बेटे सुहास ने आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में तीनों को नजदीकी ज्यूपिटर अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना में लाइसेंसी रिवॉल्वर इस्तेमाल हुई या कोई दूसरी, इसकी जांच पुलिस कर रही है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पीएम मोदी ने 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, दिये ये निर्देश

Posted by - December 14, 2021 0
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं। मंगलवार को उनके वाराणसी आगमन का दूसरा दिन रहा। तय…

भारत दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश, राजस्थान का भिवाड़ी तीसरे नंबर पर

Posted by - March 14, 2023 0
जयपुर। पॉलूशन पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है। एक ताजा रिपोर्ट में पॉलूशन को लेकर चिंताजनक खुलासा हुआ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *