चक्रवात गुलाब के बाद अब शाहीन तूफान का खतरा मंडराया

404 0

नई दिल्ली। गुजरात ( Gujarat ) में चक्रवात गुलाब के बाद अब शाहीन तूफान का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवात शाहीन के शुक्रवार और शनिवार को उत्तरपूर्वी अरब सागर (Arabian Sea ) के ऊपर बनने की संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक, गुजरात में इसके भीषण चक्रवात में बदलने के आसार बने हुए हैं। शाहीन भारतीय तट को पार नहीं करेगा,लेकिन आईएमडी के मुताबिक गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में शुक्रवार रात भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह
आईएमडी के मुताबिक दक्षिण गुजरात के ऊपर एक निम्न वायु दाब क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के आसार हैं। साथ ही, विभाग ने मछुआरों को राज्य के तट से लगे अरब सागर में नहीं उतरने की चेतावनी दी है और तीन अक्टूबर तक मछली पकड़ने की सभी गतिविधियां स्थगित रखने का सुझाव दिया है।

दक्षिण गुजरात में ज्यादा खतरा
विभाग ने दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों और सौराष्ट्र क्षेत्र में बुधवार को भारी बारिश होने और अगले दोनों में राज्य में व्यापक स्तर पर बौछार पड़ने का पूर्वानुमान किया है।

100 किमी की रफ्तार से चल सकती है हवा
शाहीन तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान 90 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 110 किमी प्रति घंटे तक और तेज हो सकता है।

माना जा रहा है कि इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम में पाकिस्तान-मकरान तट की ओर बढ़ने व भारतीय तट से दूर जाने की संभावना है।

राहत की बात यह है कि यह तूफान भारतीय तट से नहीं टकराएगा। हालांकि गुजरात के मौसम पर इसका असर पड़ेगा और काफी बारिश हो सकती है।

इन इलाकों में अलर्ट जारी

आईएमडी ने अपने एक ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि सौराष्ट्र के अमरेली, भावनगर, राजकोट जिलों में तथा आणंद, भरूच और अन्य में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर हल्की, मध्यम से लेकर भारी तथा छिटपुट स्थानों पर भीषण वर्षा हो सकती है। साथ ही गुजरात के अन्य क्षेत्र, दमन दीव, दादर एवं नागर हवेली में मूसलाधार एवं कुछ स्थानों पर भीषण बारिश होने के आसार हैं ।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पांडेश्वर : अवैध उत्खनन में चाल धंसने एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Posted by - January 27, 2022 0
पांडेश्वर:  ईसीएल के पांडवेश्वर क्षेत्र अंतर्गत प्राइवेट कंपनी संचालित पैच ओसीपी में कोयला चोरी करने के दौरान चाल धंसने से…

वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन, 78 साल की उम्र में गुरुग्राम के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Posted by - March 14, 2023 0
वरिष्ठ पत्रकार और अंतरराष्ट्रीय मामलों के जाने माने विशेषज्ञ वेद प्रताप वैदिक का मंगलवार (14 मार्च, 2023) को निधन हो…

Omicron ने दी भारत में दस्तक, कर्नाटक में 2 केस मिले, क्वारंटीन में भेजे गए संपर्क में आए लोग

Posted by - December 2, 2021 0
नई दिल्ली : कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रान ने भारत में दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *