शरद पवार के बाद NCP नेता जितेंद्र अव्हाण ने छोड़ा महासचिव पद, कई और नेता भी दे सकते हैं इस्तीफा

105 0

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार के मंगलवार को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान करने के बाद से एनसीपी में घमासान मचा हुआ है। पार्टी नेता जितेंद्र आव्हाड समेत कई नेताओं ने भी पवार के इस फैसले के बाद इस्तीफा दे दिया। शरद पवार के इस्तीफे का एनसीपी कार्यकर्ता जमकर विरोध कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पवार से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की भी मांग की जा रही है।

ठाणे एनसीपी के सभी पदाधिकारियों का इस्तीफा

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, “मैंने राष्ट्रीय महासचिव के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने अपना इस्तीफा एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भेज दिया है। पवार साहब की घोषणा (पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के लिए) के बाद ठाणे एनसीपी के सभी पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है।”

कार्यकर्ता कर रहे शरद पवार को मनाने की कोशिश

शरद पवार के एक समर्थक ने उन्हें खून से पत्र लिखकर अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए कहा है। कुछ कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए हैं। वहीं, मंगलवार को एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल और पार्टी नेता जितेंद्र चव्हाण पवार की घोषणा के बाद रो पड़े। पार्टी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने हाथ जोड़कर शरद पवार से उनका फैसला वापस लेने की विनती की।

अजित पवार के घर NCP विधायकों की बैठक

पवार के इस्तीफे के बाद बुधवार (3 मई, 2023) को मुंबई में अजित पवार के घर NCP विधायकों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वरिष्ठ पार्टी नेता अजित पवार ने कहा कि शरद पवार अपने इस्तीफे पर पार्टी की समिति के निर्णय को मानेंगे। कल एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा था कि साहब अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने दो-तीन दिन का समय मांगा है। वहीं, सूत्रों के अनुसार एनसीपी के नए अध्यक्ष की रेस में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, भतीजे अजित पवार और एनसीपी नेता जयंत पाटिल के नाम हैं।

एनसीपी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए बनाई गई कमेटी में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तडकारे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अह्वाद, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़ का नाम शामिल है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली, मुंबई, चेन्‍नई, शिवगंगा में चिदंबरम के बेटे के घर और दफ्तरों पर CBI की छापेमारी, सामने आया चीन कनेक्‍शन

Posted by - May 17, 2022 0
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम…

पीएम मोदी, शाह, गहलोत और योगी ने किया मतदान: कुल 44 दलों के समर्थन से द्रोपदी मुर्मू आसान जीत की ओर अग्रसर, See Full list

Posted by - July 18, 2022 0
देश के 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद और राज्यों के विधानमंडलों में करीब 4809 सांसद-विधायक के लिए वोटिंग जारी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *