अग्निपथ स्कीम : भारत बंद के आह्वान के बीच रेलवे ने रद्द की 700 से अधिक ट्रेनें

195 0

सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर देशभर में युवा विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। कई राज्यों में इसके विरोध में हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। खात तौर पर इस विरोध प्रर्दशन में ट्रेनों को भारी नुकसान पहुचाया गया है। कई राज्यों में ट्रेनों में आगजनी की गई है, जिससे रेलवे को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं आज कई संगठनों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया है, जिसको देखते हुए रेलवे ने देशभर में 700 से अधिक ट्रेनों को कैसिंल किया है।

रेल मंत्रालय के एनटीईएस (NTES) वेबसाइट के अनुसार सोमवार यानी आज देशभर में कुल 727 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है। इसके साथ ही 28 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। वहीं देश के सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

लोगों को हो रही असुविधा
देशभर में अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे हिंसक प्रर्दशन और ट्रेनों के कैंसिलेशन के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज रेलवे ने भारी संख्या में ट्रेनों को कैसिंल किया है, जिसके कारण इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है। उन्हें अपने गंतव्य स्थानों तक जाने के लिए अन्य ट्रेनों या दूसरे यातायात विकल्पों की तलाश करनी पड़ेगी।

कैसे जाने कौन-कौन सी ट्रेन हैं कैंसिल्ड
आप यात्रा करने से पहले अपने ट्रेन के बारे में चेक कर लीजिए कि कहीं वह कैंसिल तो नहीं है। इसके लिए आप रेल मंत्रालय के एनटीईएस (NTES) वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ में जाकर चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट में रद्द हुई सभी ट्रेनों की लिस्ट और आंशिक रूप से रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

भारत बंद का कई संगठनों ने किया आह्वान
अग्निपथ योजना के खिलाफ कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है, जिसको देखते हुए देश के कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में धारा 144 लागू की गई है। वहीं बिहार के 20 जिलों में इंटनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों को हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। वहीं कई जगहों पर भारत बंद का असर देखने को मिलने लगा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

योगी पार्टी की नेत्री सह पूर्व राज्यपाल ने कहा महिलाएं अंधेरा होने के बाद नहीं जाएँ थाने

Posted by - October 23, 2021 0
भले ही उत्तरप्रदेश की योगी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश वाली छवि का दावा करती हो लेकिन उनकी ही पार्टी की…

‘कैसी दिखती है राष्ट्रपति’, ममता बनर्जी के मंत्री की महामहिम पर आपत्तिजनक टिप्पणी, BJP हमलावर

Posted by - November 12, 2022 0
पश्चिम बंगाल के एक मंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। दरअसल ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री…

गैर मान्यता प्राप्त 1500 मदरसों की आय खंगालेगी योगी सरकार, CM योगी जल्द लेंगे फैसला

Posted by - November 21, 2022 0
उत्तर प्रदेश में निजी मदरसों के सर्वे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। दरअसल, नेपाल सीमा पर गैर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *