जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति का बड़ा बयान, बोले- ‘दुश्मनों का पहला टार्गेट मैं हूं’, आम नागरिकों को बताया ‘हीरो’

431 0

रूस (Russia) और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine Crisis) का आज दूसरा दिन है. अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है और यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना राजधानी कीव में दाखिल हो गई है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelenskyy) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए देशवासियों से हिम्मत बनाए रखने को कहा है. उन्होंने कहा, कीव में रूसियों का समूह तोड़फोड़ कर रहा है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और कर्फ्यू नियमों का पालन करने का आग्रह किया है.

जेलेंस्की ने कहा कि रूस को बातचीत करनी ही होगी, ‘जल्दी नहीं तो देर से’. जेंलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना उन क्षेत्रों को निशाना बना रही है, जहां आम नागरिक रहते हैं. उन्होंने रूस के लोगों से आग्रह किया कि वह यूक्रेन युद्ध के खिलाफ आवाज उठाएं. जेंलेंस्की ने रूस के हमलों के बीच यूक्रेनियन लोगों को उनकी ‘बहादुरी’ के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि लोगों को बचाने के लिए यूक्रेन की सेना ‘हर संभव कोशिश कर रही है.’

‘मेरा परिवार उनका दूसरा टार्गेट है’

जेलेंस्की ने कहा, ‘हमारे पास मौजूद जानकारी के अनुसार, दुश्मनों ने मुझे अपने पहले टार्गेट के तौर पर चुना है. मेरा परिवार उनका दूसरा टार्गेट है. वे देश के प्रमुख (राष्ट्रपति) को खत्म करके यूक्रेन को राजनीतिक रूप से नष्ट करना चाहते हैं. ऐसी भी जानकारी है कि दुश्मनों का तोड़फोड़ करने वाला समूह कीव में दाखिल हो गया है. इसलिए मैं कीव के लोगों से कहता हूं कि सतर्क रहें और कर्फ्यू नियमों का पालन करें.’

‘सरकारी क्वार्टर में ठहरा हुआ हूं’

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आगे कहा, ‘मैं साथ में ही सरकारी क्वार्टर में ठहरा हुआ हूं, उन सभी लोगों के साथ जो केंद्र सरकार के साथ काम करने के लिए जरूरी हैं.’ इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने बताया था कि युद्ध के पहले दिन कितने लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा, ‘रूस बुराई की राह पर चल पड़ा है, लेकिन यूक्रेन अपना बचाव कर रहा है और अपनी स्वतंत्रता नहीं छोड़ेगा. 137 “हीरो”, जिनमें 10 सैन्य अधिकारी शामिल थे, मारे गए हैं और 316 लोग घायल हुए हैं.’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए ‘अकेला छोड़’ दिया गया है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मुंबई से बड़ी खबर- डेड एंड से टकराने के बाद पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, हार्बर लाइन लड़खड़ाई

Posted by - July 26, 2022 0
मुंबई से बड़ी खबर आ रही है। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज…

सपा को झटका- विधायक दारा सिंह ने विधानसभा से दिया इस्तीफा, फिर से BJP का थामेंगे दामन

Posted by - July 15, 2023 0
उत्तर प्रदेश के मऊ से सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने…

Gyanvapi case : फास्ट ट्रैक अदालत में होगी ज्ञानवापी पर नई याचिका की सुनवाई

Posted by - May 25, 2022 0
ज्ञानवादी मस्जिद विवाद मामले में दायर हिंदू पक्ष की अर्जी पर सुनवाई करते हुए वाराणसी सिविल कोर्ट ने इस मामले…

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ आवाज उठा रही थीं महबूबा, दिल्ली में अरेस्ट

Posted by - February 8, 2023 0
PDP नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान (Anti-Encroachment Drive) के खिलाफ दिल्ली में एक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *