अरविंद केजरीवाल ने लॉन्‍च किया मेक इन इंडिया नंबर 1 मिशन, सभी दलों से समर्थन का किया आग्रह

183 0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (17 अगस्त) को ‘मेक इंडिया नंबर 1’ मिशन की शुरुआत की और कहा कि देश के हर कोने में स्कूलों के निर्माण में निवेश करने की जरूरत है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों से इस पहल में शामिल होने और उनका समर्थन करने का आग्रह किया। साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और देश के सभी सियासी दलों ने इसके लिए कमर कस ली है। केजरीवाल के इस अभियान को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

पिछले दो चुनावों से भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है। इस बार केजरीवाल के मेक इंडिया नंबर वन अभियान को आगामी लोकसभा की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। केजरीवाल ने कहा, इस मिशन का मुख्य फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और कृषि पर होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी बीजेपी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों से भारत को नंबर एक देश बनाने की मुहिम में शामिल होने के लिए कहा।

इस मिशन से 130 करोड़ भारतीयों को जोड़ना है

केजरीवाल ने कहा,”इस मिशन के माध्यम से कुल 130 करोड़ भारतीयों को जोड़ा जाना है। आजादी के 75 साल हो गए हैं। हमने बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन अभी भी लोगों में नाराजगी है। ऐसी धारणा है कि बीते 75 वर्षों में हमसे कहीं छोटे कई देश स्वतंत्र होने के बाद हमसे आगे निकल गए हैं।”

हमें 27 करोड़ बच्चों के लिए मुफ्त और बेहतरीन शिक्षा देनी है

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “हमें 27 करोड़ बच्चों के लिए मुफ्त और बेहतरीन शिक्षा की व्यवस्था करनी है। इस अभियान के दौरान हम यह नहीं कह सकते कि पहाड़ों या आदिवासी क्षेत्रों में स्कूल नहीं खोले जा सकते। चाहे आपको कितना भी खर्च करना पड़े आपको ये काम करना ही होगा। एक अकेला बच्चा अपने गरीब से गरीब परिवार को अमीर बना सकता है। जब अच्छी शिक्षा के दम बच्चे अपने परिवार की गरीबी दूर करेंगे तब भारत का नाम अमीर देशों की सूची में शामिल होगा।”

युवाओं को रोजगार और सभी को मुफ्त इलाज

उन्होंने आगे कहा, “इस अभियान का दूसरा मकसद है देश के लोगों को मुफ्त में इलाज मुहैय्या करवाना, और इस अभियान का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण पहलू है हमारी युवा शक्ति। हमें अपने युवाओं को रोजगार देना है क्योंकि आज हमारे युवा बेरोजगार हैं

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

संजय राउत का बड़ा दावा, कहा-मुझे भी गुवाहाटी जाने का प्रस्ताव मिला था; बताया क्यों नहीं गए

Posted by - July 2, 2022 0
मुंबई: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद भी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।…

अमित शाह कल लांच करेंगे सहारा रिफंड पोर्टल, मिलेगा अटका पैसा,लाखों को होगा फायदा

Posted by - July 17, 2023 0
सहारा के लाखों निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह निवेशकों के फंसे पैसे…

दिल्ली दंगे में पहली सजाः मुस्लिम परिवार को लूटने और घर को आग के हवाले करने के आरोप में हिंदू शख्स दोषी करार

Posted by - December 7, 2021 0
दिल्ली में बीते साल फरवरी में हुए दंगों के मामले में कोर्ट ने पहली बार किसी को मुजरिम करार दिया…

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने ली शपथ, नीतीश-महबूबा और अखिलेश के साथ जुटे विपक्ष के कई दिग्गज

Posted by - May 20, 2023 0
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक सप्ताह बाद सिद्धारमैया ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *