अतीक अहमद को सता रहा मौत का डर, बोला- इनकी नीयत सही नहीं, मुझे मारना चाहते हैं

104 0

माफिया डॉन अतीक अहमद को मंगलवार (11 अप्रैल, 2023) को प्रयागराज वापस लाया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक और उसके भाई अशरफ को आरोपी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस वारंट के साथ गुजरात की साबरमती जेल पहुंच गई है और किसी भी वक्त अतीक को प्रयागराज लाया जा सकता है। पिछले महीने ही अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड मामले में उमेश पाल मुख्य गवाह थे। उनके अपहरण के 17 साल पुराने मामले में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने 28 मार्च को अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद अतीक को साबरमती जेल वापस ले जाया गया था। कोर्ट ने अतीक समेत तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास और एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। 24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक, उसके बेटे, पत्नी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अतीक अहमद के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अतीक, बेटे अली के खिलाफ और एक मुकदमा दर्ज

प्रयागराज पुलिस ने कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके पुत्र अली के खिलाफ धूमनगंज थाना में और एक मुकदमा दर्ज किया है। इस बीच, अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाने के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंची है। डीसीपी (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि साबिर हुसैन की तहरीर पर सोमवार रात को धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद, उसके पुत्र अली, असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद और असलम मंत्री (अतीक अहमद का चचेरा भाई) के खिलाफ भादंसं की धाराओं 147, 148, 149, 307, 386, 286, 504, 120-बी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

साबिर हुसैन ने तहरीर में कहा, “15 फरवरी, 2023 को शाम साढ़े सात बजे अतीक अहमद का चचेरा भाई असलम मंत्री और असाद कालिया मेरे घर पर आए और कहा कि अतीक भाई ने तुम्हें गुजरात बुलाया है। जब मैंने उनके साथ जाने से मना किया तो उन्होंने गालियां देते हुए मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।” उसने तहरीर में कहा, “फिरौती नहीं देने पर उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। इससे पूर्व, 14 अप्रैल, 2019 को अतीक अहमद के बेटे अली, असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद और असलम मंत्री ने मुझे बुलाकर फोन से मेरी बात अतीक अहमद से करानी चाही थी। जब मैंने बात करने से मना कर दिया था तो इन्होंने कहा था कि अगर जिंदा रहना है तो अतीक अहमद के मुकदमे में खिलाफत करना बंद कर दो और हमें एक करोड़ रुपये दो। पैसा देने से मना करने पर इन्होंने जान से मारने की नीयत से मुझ पर फायरिंग की थी।” साबिर हुसैन ने इस घटना के साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की बात की है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

‘यह भारत नहीं पंजाब है’, चेहरे पर तिरंगा बनाकर आई थी लड़की, स्वर्ण मंदिर में जाने से रोका

Posted by - April 17, 2023 0
पंजाब से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की को गोल्डन टेंपल में प्रवेश करने से रोक…

शराब की शिकायत ले पहुंची महिलायें तो बोले BJP MLA- कैसे बंद करा दूं, मैं ही हूं ठेकेदार, वीडियो वायरल

Posted by - April 4, 2023 0
मध्य प्रदेश सरकार में नई सरकार नीति लागू हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने इसके…

प्लेन में थमा जिंदगी का सफर, रांची से पुणे आ रहे यात्री को आया हार्ट अटैक; नहीं बच सकी जान

Posted by - March 18, 2023 0
रांची से इंडिगो फ्लाइट में एक पैसेंजर ने उड़ान भरी. थोड़ी देर के बाद अंदर बैठे इस बुजुर्ग यात्री को…

चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने खेला महिला कार्ड- विधानसभा चुनाव में 40 फीसद टिकट देने का एलान

Posted by - October 19, 2021 0
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा ऐलान किया । उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में…

कमजोर हुआ कोरोना! 18 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ उड़ेंगे घरेलू यात्री विमान, केंद्र ने दी हरी झंडी

Posted by - October 12, 2021 0
नई दिल्ली : एयर सर्विस को लेकर सरकार की तरफ से जारी ताजा बयान के मुताबिक, 18 अक्टूबर 2021 से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *