बागेश्वर धाम: भविष्य जानने पहुंचे थे लोग, मची भगदड़ और भीड़ ने महिला को रौंद डाला

336 0

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर में आज बड़ा हादसा हो गया. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में भगदड़ मचने से एक महिला की कुचल कर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के सेवादारों के साथ मिलकर घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मृतक महिला के बेटे ने बताया कि कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी हुई थी. इतनी भीड़ के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. चारों तरफ अव्यवस्था फैली हुई थी.

बताया जा रहा है कि भिंड जिले के दंदरौआ में स्थित बागेश्वर धाम में बहुचर्चित पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा हनुमान कथा का वाचन किया जा रहा था. हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे थे, तभी अचानक से भगदड़ मच गई. श्रद्धालु गेट से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान एक महिला को भीड़ ने रौंद डाला. वहीं कई श्रद्धालु घायल हो गए. श्रद्धालुओं ने बताया कि धाम में 500 मीटर की दूरी तक लाइन लगी हुई थी. भीड़ काफी अधिक थी. पता नहीं कैसे अचानक भगदड़ मच गई.

महिला के बेटे ने लगाया अव्यवस्था का आरोप

वहीं मृतक महिला मुरैना की रहने वाली थी. महिला अपने परिवार वालों के साथ मंगलवार को बागेश्वर धाम पहुंची थी. बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान कथा का वाचन कर रहे थे. तभी दोपहर करीब 12 बजे भगदड़ मच गई. मृतक महिला के बेटे ने बताया कि अचानक से भीड़ अनियंत्रित हो गई और धक्का-मुक्की के दौरान उसकी मां जमीन में गिर गई. मां के ऊपर से कई लोग निकल गए. किसी ने भी मदद नहीं की.

मृतक महिला के बेटे ने बताया कि मंदिर प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली. धाम में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्थाएं नहीं की गई थी. बता दें, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ता है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के बड़े ही चर्चित महंत हैं.

मुरैना की रहने वाली थी महिला

वहीं घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मुरैना के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली 55 वर्षीय महिला कृष्णा देवी पत्नी मोहनलाल बंसल अपने बेटे श्री राम बंसल और दामाद जितेश गर्ग के बागेश्वर धाम कथा सुनने के लिए आई थीं, लेकिन भीड़-भाड़ के चलते वह घायल हो गईं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

क्रैश हुआ सेना का विमान, परिवार के साथ CDS बिपिन रावत भी थे सवार, 11 लोगों की मौत

Posted by - December 8, 2021 0
तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच…

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का किया अनावरण, एक नजर

Posted by - February 5, 2022 0
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में शनिवार  को प्रधान मंत्री…

राजस्थान में फिर से लगेगा नाइट कर्फ्यू, वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर होगी सख्ती

Posted by - December 24, 2021 0
जयपुर। राजस्थान में ओमिक्रॉन की स्थिति और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द ही नाइट कर्फ्यू वापस फॉलो…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *