तमिलनाडु में बड़ा हादसाः पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 13 गंभीर

172 0

भारत में तमिलनाडु पटाखा निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। यहां कई जिलों में पटाखा निर्माण का कारोबार होता है। इसमें कई फैक्ट्रियां लाइसेंसी तो कई गैरलाइसेंसी भी होती है। कई पटाखा फैक्ट्रियां ऐसी भी होती है, जहां तय सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता। ऐसे में जब कभी भी पटाखा फैक्ट्री में कोई हादसा होता है तो एक साथ कई लोगों की जान जाती है। बुधवार को तमिलनाडु से एक ऐसे ही हादसे की खबर सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के कांचीपुरम में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को कांचीपुरम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चला है।

दमकल की चार यूनिट को आग पर काबू पाने में लगाया-

कांचीपुरम पुलिस बताया कि बुधवार दोपहर जब विस्फोट हुआ उस समय यूनिट में 25 लोग काम कर रहे थे। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की चार यूनिट को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। कांचीपुरम कलेक्टर एम. आरती ने बताया कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हुए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

फैक्ट्री में 25 लोग काम कर रहे थे, धमाके से ढह गई भवन-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट्री में कुल 25 लोग काम कर रहे थे। तमिलनाडु फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज के DGP आभास कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद पूरी ढह गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। DGP ने बताया कि फायर सर्विस की टीम और जिला पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

पटाखा फैक्ट्री में आग की एक हफ्ते में दूसरी घटना

तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में आग से मौत की एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है। इससे पहले तमिलनाडु के धर्मपुरी में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1 व्यक्ति घायल हुआ था। तब मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दोनों मृतकों के परिवार को 3-3 लाख रुपए के मुआवजे और इलाज करा रहे घायल व्यक्ति को 1 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी। आज की घटना में भी सीएम की ओर से राहत राशि का ऐलान किए जाने की बात कही जा रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

केरल यात्रा में पीएम मोदी की जान को खतरा, भाजपा कार्यालय को मिला पत्र

Posted by - April 22, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को दो दिनी केरल यात्रा के तहत कोच्चि पहुंचेंगे। वहां रोड शो में हिस्सा लेंगे।…

अजनाला जेल से लवप्रीत तूफान रिहा, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का है करीबी

Posted by - February 24, 2023 0
पंजाब की अजनाला कोर्ट के आदेश के बाद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के सहयोगी लवप्रीत तूफान को रिहा कर दिया…

हैदराबाद के पास बड़ा रेल हादसा, गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरातफरी

Posted by - February 15, 2023 0
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बड़े रेल हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार सुबह हैदराबाद के पास विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *