बिहार: भागलपुर-गोपालगंज में 11 संदिग्‍घ मौत, प्रशासन का जहरीली शराब को कारण मानने से इनकार

283 0

बिहार के भागलपुर और गोपालगंज जिले में 11 लोगों की संदिग्‍ध मौत हो गई है। इनमें छह लोगों की मृत्‍यु भागलपुर जिले में हुई है, जबकि पांच लोग गोलापलगंज में। डॉक्‍टर्स का कहना है कि मृत्‍यु जहरीले पदार्थ की वजह से हुई है। स्‍थानीय लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि जहरीली शराब पीने की वजह से ये मौतें हुई हैं, लेकिन भागलपुर और गोपालगंज के अधिकारी इस बात को मानने को तैयार नहीं है।

भागलपुर जिले के लोदीपुर, सबौर, बबरगंज और सजौर इलाके में संदिग्ध मौतों के मामला सामने आए हैं। डाक्टरों इन मौतों के पीछे जहरीला पदार्थ या जहर खाने को कारण बताया है। आशंका है कि इन लोगों ने शादी समारोह में शराब का सेवन किया है, जो कि जहरीली थी। जिन लोगों की संदिग्‍ध हालात में मौत हुई है, उनमें चार जमीन का कारोबार करते थे।

इस घटना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप नजर आ रही है। पुलिस मामले में तेजी से एक्‍शन लेती दिखाई दे रही है। घटना सामने आने के बाद सबौर इलाके में एसएसपी, डीएसपी के खुद छापे मारने की जानकारी मिली है। संदिग्ध मौतों के बाद भागलपुर के एडीएम और एसडीओ जवाहरलाल नेहरू भागलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंच वहां के अधीक्षक के साथ बंद कमरे में बैठक की है। प्रशासन का कोई अधिकारी इन मौतों पर कुछ भी बोलने तैयार नहीं है।

मरने वालों में सबौर थाना क्षेत्र के सरधो गांव निवासी मधुकर झा का 25 वर्षीय बेटा कुंदन झा, लोदीपुर थाना क्षेत्र के चिंतामणि यादव का पुत्र किशोर यादव, सज्जन यादव का पुत्र नवीन यादव शामिल हैं। इसमें नवीन की मौत बीते शनिवार को प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के दौरान हुई। एक-एक मौत अलीगंज और सजोर इलाके में हुई है। सजोर में ड्राइवर अविनाश कुमार की मौत भी इसी कड़ी का हिस्सा बताया जा रहा है।

किशोर की मौत गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। वहीं, कुंदन की मौत तिलकामांझी चौक स्थित हिलिंग टच अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार दिन के करीब 11 बजे हुई है। छोटू यादव का इलाज मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डॉ. एमएन झा की यूनिट में चल रहा है। उसे देर शाम जनरल वार्ड से आइसीयू में शिफ्ट किया गया है। वहीं, कुंदन की मौत के मामले में तिलकामांझी थानेदार ने पूछताछ की तो पता चला कि उसे युवक को किसी और डॉक्टर के पास दिखाने के बाद देर शाम उसे यहां लाया गया था। चिकित्सकों ने बताया मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण युवक की मौत हुई है।

सूत्रों के मुताबिक जिछो और सरधो के पांचों दोस्त जमीन प्लॉटिंग के धंधे से जुड़े थे। बीते शुक्रवार देर रात तक पांचों दोस्तों के दो-तीन जगहों पर शराब पार्टी करने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि घर पहुंचने पर सभी की तबीयत बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

सूत्रों की मानें तो जहरीली शराब पीने से हालत गंभीर होने पर नवीन, किशोर, कुंदन और छोटू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार शाम नवीन और किशोर की मौत के बाद दोनों के परिजनों ने रात को ही आनन-फानन में शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। रविवार को किशोर की मौत के बाद दोपहर में परिजनों ने बरारी श्मसान घाट में दाह संस्कार कर दिया। घटना के बारे में पूछे जाने पर सबौर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने सिर्फ इतना ही कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बबरगंज थाना क्षेत्र के गंगटी निवासी दशरथ साह के पुत्र मिथिलेश कुमार की संदिग्ध मौत की जानकारी पर मृतक के पिता ने पूछने पर बताया कि रात में बेटे के सिर में जोर का दर्द उठने पर पहले मौलवी से झाड़-फूंक करवाया। हालत में सुधार नहीं होने पर मायागंज अस्पताल पहुंचे, तो चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया कि उनके बेटे ने शराब पी थी।

इसके अलावा मनीष कुमार की मौत भी रविवार को ही हुई। वह मुंदीचक का रहने वाला है। इस तरह भागलपुर जिले में अब तक छह मौतें हो चुकी हैं। भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सजोर थाना के चालक अविनाश की लाश का पोस्टमार्टम किया गया है, बाकी शवों का दाह संस्कार कर दिए जाने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है। उनके घरवालों ने मौत के पीछे बीमारी को कारण बताया है, जबकि भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे जिछो गांव के छोटू की बहन पिंकी का कहना है कि वह रिश्तेदार के साथ शराब पीने गया था। सबसे पहले अलीगंज के मिथिलेश की शुक्रवार को मौत हुई थी। इसके बाद शनिवार को जिछो के नवीन यादव और राजकिशोर यादव की। सरधो के कुंदन झा, सजोर के झिरटिया के अविनाश और मुंदीचक के मनीष की मौत रविवार को हुई। इन सभी को एक जैसी ही तकलीफ और लक्षण थे।

रविवार को बिहार के गोपालगंज में भी पांच लोगों की मौतें संदिग्ध हालत में हुई। इनमें शिवराजपुर गांव के हरेंद्र यादव, हीरा लाल साह, रामगढ़वा गांव के साहबलाल यादव, फुलवरिया के ओम प्रकाश भगत और बैकुंठपुर के एक बुजुर्ग की मौतें हुई है। पुलिस पूरी जांच पड़ताल में जुटी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिहार में अमित शाह का नीतीश पर हमला, बोले- वो कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं

Posted by - September 23, 2022 0
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के सीमांचल इलाके के दौरे पर हैं। अमित…

लद्दाख- पेंगोंग लेक पर चीन बना रहा ब्रिज? सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में भारत के लिए खतरे की आहट

Posted by - January 3, 2022 0
चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पार पैंगोंग झील पर एक पुल का निर्माण कर…

आ रहा है कोरोना! ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, PSA प्लांट रखें तैयार, केंद्र का राज्यों को आदेश

Posted by - December 24, 2022 0
कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने…

ममता बनर्जी के खिलाफ EC को शिकायत, बीजेपी का आरोप- 5 पुलिस केसों का ब्योरा नहीं दिया

Posted by - September 14, 2021 0
भवानीपुर का चुनाव सीएम ममता बनर्जी के लिए खासा अहम है। चुनाव जीतने के लिए तृणमूल एड़ी-चोटी का जोर लगा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *