बिहार- चुनाव में हार मिली तो बौखलाए प्रत्याशी ने वोटर को पीटा फिर थूक चटवाया, वीडियो वायरल

370 0

बिहार के औरंगाबाद में चुनाव मिली हार के चलते बौखलाए मुखिया प्रत्याशी की बर्बरता का मामला सामने आया है। आरोप के मुताबिक मुखिया प्रत्याशी ने दलित वोटरों से जबरन थूक चटवाई। दरअसल औरंगाबाद जिले में पंचायत चुनाव के 10 वें चरण के तहत कुटुंबा ब्लॉक में हुए पंचायत चुनाव में हार मिलने के चलते एक मुखिया प्रत्याशी ने अपने क्षेत्र के दलित वोटरों के बीच जाकर मारपीट की।

गौरतलब है कि औरंगाबाद के कुटुंबा ब्लॉक के सिंघना पंचायत के खरांटी टोले भुइयां में दबंग छवि के प्रत्याशी बलवंत सिंह ने खुद के चुनाव हारने पर दलित वोटरों से मारपीट की, उठक बैठक भी करवाई। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने दलितों से थूक चटवाई। बता दें इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

वीडियो को लेकर औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल तथा एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अम्बा थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि इस मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि वीडियो को देख लोग बलवंत की इस तालिबानी दबंगई से हैरान हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा शायद अंग्रेज़ी हुकूमत में ही देखने को मिलता था।

बता दें कि वायरल वीडियो में आरोपी बलवंत सिंह कह रहा है कि उसने चुनाव के दौरान दो मतदाताओं को पैसे दिये थे। लेकिन उन्होंने पैसे लेकर वोट नहीं दिया। गाली देते हुए वह कान पकड़कर उठक-बैठक कर उन्हें दंडित करते देखा जा सकता है।

वहीं बलवंत सिंह का कहना है कि शराब के नशे में दोनों युवक उपद्रव कर रहे थे। शांत करने के लिए उसने उन्हें सजा दी। लेकिन वायरल वीडियो से जाहिर हो रहा है कि आरोपी ने पैसे के भुगतान करने की बात कर रहा है। बता दें कि आरोपी को वीडियो के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पटना में BPSC केंडिडेट्स पर बिहार पुलिस ने बरसाईं लाठियां, परीक्षा शेड्यूल का विरोध कर रहे थे अभ्यर्थी

Posted by - August 31, 2022 0
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के उम्मीदवारों और पुलिस कर्मियों के बीच आज पटना में हाथापाई हुई। पुलिस कर्मियों…

चुनाव आयोग ने रैलियों पर लगी रोक को बढ़ाया, 22 जनवरी तक नहीं कर सकेंगे चुनावी जनसभा

Posted by - January 15, 2022 0
चुनाव आयोग  ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रैलियों और जनसभाओं पर लगी रोक को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *