यूपी चुनाव में भाजपा का ‘खिचड़ी’ दांव! मकर संक्रांति पर सीएम योगी ने दलित परिवार के घर खाया खाना

297 0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को गोरखपुर में एक दलित परिवार के घर भोजन किया। योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद झूमिया गेट स्थित गोरखपुर फर्टिलाइजर पहुंचे, जहां पर वे 40 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता अमृतलाल भारती के घर गए और भोजन किया।

सीएम योगी ने कहा, “मैं मकर संक्रांति के अवसर पर अपने अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता अमृतलाल भारती और उनके परिवार को हृदय से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे अपने घर में खिचड़ी सह-भोज पर आमंत्रित किया।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी।

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि केंद्र की योजनाओं का लाभ प्रदेश के परिवारों को मिला है। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर, बिजली, आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला है। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान मुफ्त में टेस्ट, इलाज और राशन की व्यवस्था की सरकार द्वारा की गई है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का ये डबल डोज है और महीने में दो बार राशन मुफ्त में दिया जा रहा है।

पिछले दिनों योगी सरकार के तीन मंत्रियों और कई विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों और विधायकों ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं दलित वर्ग के लिए काम न करने का आरोप लगाया है। ऐसे में सीएम योगी द्वारा दलित परिवार के यहां भोजन करने को पार्टी पर लगे आरोपों का जवाब देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के तहत 10 फरवरी को मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। तीसरा चरण के लिए 20 फरवरी को और चौथे चरण के 23 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, 5वें चरण में 27 फरवरी, छठे चरण में 3 मार्च और 7वें चरण में 7 मार्च को मतदान होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

झुलसाती गर्मी से दिल्ली वालों को राहत, राजधानी में बरसे बदरा, तापमान में आई गिरावट

Posted by - May 4, 2022 0
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली-एनसीआर के साथ पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी और तीखी धूप की मार से बेहाल है, गौर…

असमः रिहा होते ही फिर से अरेस्ट हुए कांग्रेस विधायक जिग्नेश, बरपेटा पुलिस ने दूसरे मामले में कसा शिकंजा

Posted by - April 25, 2022 0
गुजरात के कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। विवादित ट्वीट के मामले में उन्हें असम…

हिंदू धर्मगुरु कालीचरण महाराज फिर गिरफ्तार, महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला

Posted by - January 20, 2022 0
महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *