BJP के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

221 0

दिसंबर के पहले सप्ताह में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में छह उम्मीदवारों का नाम शामिल है। आज जारी हुए छह उम्मीदवारों को जिन-जिन विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है, वहां पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होना है। ऐसे में इन छहों प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के करीब 15 दिन का समय मिलेगा।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में धोराजी विधानसभा से महेन्द्रभाई पाडलिया, खंभालिया विधानसभा से मूलुभाई बेरा, कुतियाना विधानसभा से ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा, भावनगर पूर्व विधानसभा से सेजल राजीव कुमार पांड्या, डेडियापाड़ा विधानसभा से हितेश देवजी वसावा और चौयार्सी विधानसभा से संदीप देसाई को उम्मीदवार बनाया है।

10 नवंबर को बीजेपी की पहली लिस्ट में थे 160 नाम

इससे पहले भाजपा ने 10 नवंबर को अपने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। दूसरी लिस्ट आने के बाद भाजपा अब तक अपने 166 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। भाजपा की पहली लिस्ट में प्रथम चरण के चुनाव वाले 83 सीटों पर और दूसरे चरण के तहत चुनाव वाले 77 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी।

पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 14 नवंबर

राज्य की 182 विधान सभा सीट पर दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है। राज्य में 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसंबर को 93 विधान सभा सीटों पर मतदान होना है। राज्य में प्रथम चरण के चुनाव वाले 89 विधान सभा क्षेत्रों में नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 विधान सभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तेलंगाना: पीएम मोदी ने भद्रकाली मंदिर में की पूजा, गाय को खिलाया चारा

Posted by - July 8, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना पहुंचते ही सुबह वारंगल के भद्रकाली मंदिर गए और पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां गाय…

पड़ोसी वकील को सबक सिखाने के लिए DRDO साइंटिस्ट ने रोहिणी कोर्ट में किया था ब्लास्ट- दिल्ली पुलिस का दावा

Posted by - December 18, 2021 0
रोहिणी कोर्ट में हुए ब्लास्ट मामले में डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक का नाम सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने कहा…

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री के मोबाइल में हुआ ब्लास्ट, उदयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Posted by - July 17, 2023 0
झीलों के शहर उदयपुर से एक बड़ी खबर। एयर इंडिया की दिल्ली जा रही फ्लाइट ने अचानक इमरजेंसी लैंडिंग की।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *