राज ठाकरे के खिलाफ केस, आर्म्स ऐक्ट के तहत ऐक्शन; सभा में लहराई थी तलवार

225 0

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ ठाणे में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। राज ठाकरे का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह ठाणे में एक कार्यक्रम के दौरान तलवार लहराते दिखाई दिए थे। राज ठाकरे के साथ दो अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर राज ठाकरे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राज ठाकरे लगातार महा विकास अघाड़ी सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं, इसको लेकर उन्होंने अब सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम भी दिया है। इसके पहले भी, वह लाउडस्पीकर मामले पर सरकार पर दबाव बनाते रहे हैं। रामनवमी के मौके पर मनसे कार्यकर्ताओं ने शिवसेना भवन के सामने लाउडस्पीकर लगा दिया था और वहां हनुमान चालीसा का पाठ बजाया था, जिसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।

दरअसल, एक रैली के दौरान राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी थी कि अगर मस्जिदों से लाडउस्पीकर नहीं हटाए गए तो मस्जिदों के सामने तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ बजाया जाएगा। इसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर लगाकर अलग-अलग जगहों पर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया है।

लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर मनसे-शिवसेना आमने-सामने

महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के मुद्दे पर अब मनसे और शिवसेना आमने-सामने आते दिखाई दे रहे हैं। मनसे प्रमुख की लाउडस्पीकर हटाने की मांग पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि भाजपा ने राज ठाकरे को छूट दी है। राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “जब-जब हिंदुत्व पर हमला हुआ, उस वक्त सामने उद्धव ठाकरे थे, बाला साहेब ठाकरे थे और हम थे, तब भाजपा सामने नहीं थी।”

राज ठाकरे के 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाने के अल्टीमेटम पर महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज ठाकरे को महत्व देने की जरूरत नहीं है। पवार ने कहा, “समय आएगा तो जवाब दे देंगे, हमारे पास हर सवाल के जवाब हैं।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान, 16 और 27 फरवरी को वोटिंग, 2 मार्च को रिजल्ट

Posted by - January 18, 2023 0
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने बुधवार 18 जनवरी को मेघालय, त्रिपुरा और…

बिहार- फिर रात में अचानक इस अस्पताल में पहुंचे तेजस्वी यादव, व्यवस्था देख हुए हैरान

Posted by - October 14, 2022 0
पटना: बिहार में बढ़ते डेंगू (Dengue) के कहर के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अचानक गुरुवार की रात एनएमसीएच…

पीएम मोदी ने हिमाचल को 11000 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

Posted by - December 27, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी का अमृत महोत्सव, हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष और वर्तमान प्रदेश सरकार…

दिल्ली में आज से चल सकेंगी BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल गाड़ियां, प्रतिबंध समाप्त

Posted by - November 14, 2022 0
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को सुबह से BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल गाड़ियां चल सकेंगीं. प्रदूषण के कारण लगाया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *