पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर CBI ने दबिश दी है. बता दें कि CBI ने बंगाल में अपनी कार्रवाई एक बार फिर शुरू कर दी है. बता दें कि कोयला घोटाला मामले में CBI ने बंगाल के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक (Labor Minister Malay Ghatak) के घर पर रेड की है. आसनसोल में मंत्री के आवास पर ये छापेमारी चल रही है. बता दें कि आसनसोल में मंत्री के आवास पर ये छापेमारी चल रही है. बता दें कि कोयला घोटाले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार कोयला घोटाले मामले में CBI पश्चिम बंगाल में पांच स्थानों पर CBI की रेड चल रही है जिसमें से कोलकाता की 4 जगहों और आसनसोल के 1 ठिकाने पर TMC नेता मोलॉय घटक के परिसरों में तलाशी ले रही है. मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जांच के सिलसिले में मलय घटक से पूछताछ कर चुकी है. मलय घटक आसनसोल उत्तर सीट से विधायक हैं.