सीएम योगी ने देखी अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, तुरंत किया टैक्स फ्री का ऐलान

256 0

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी कैबिनेट के साथ अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी। उन्होंने कहा कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है। साथ ही उन्होंने यूपी में फिल्म को तुरंत टैक्स फ्री करने का ऐलान किया।

सीएम ने कहा कि कला अपने आप में एक प्रतिभा होती है और उस कला को फिल्‍म ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ में दिखाया गया है। योगी ने अभिनेता अक्षय कुमार, फिल्‍म डायरेक्‍टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी और मानुषी छिल्‍लर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि फिल्म में यूपी के कई स्थलों को दिखाया गया है। इससे इतिहास भी जुड़ा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि यह फिल्‍म हमें बहुत कुछ इस बात के लिए प्रेरित करती है कि अतीत के बिना वर्तमान नहीं होता है। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ तीन जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बता दें, लखनऊ के लोकभवन में फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा था।
अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ ऐतिहासिक फ़िल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती’।

अखिलेश याद के ट्वीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पलटवार करते हुए लिखा- ‘अखिलेश यादव जी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है,आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं’।

डिप्टी सीएम ने कहा कि फ़िल्मों के माध्यम से मोदी सरकार आने के पहले सच्चाई को छिपाकर, झूठ दिखाया जाता था,अब सच दिखाया जाता है। कश्मीर फ़ाइल और सम्राट पृथ्वीराज चौहान फिल्म इसका जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बीते हुए कल से आज का परिचय होना बेहद जरूरी है। हम कौन थे, क्या हो गए, आगे कुछ गड़बड़ न हो। इस बात के लिए इतिहास जानना बहुत जरूरी है। मौर्या ने कहा कि 2014 के बाद से राष्ट्रवादी फिल्में बन रहीं हैं। इसको लेकर देश को खुश होना चाहिए। भक्तिभाव से भरी हुई फिल्में बनें, ये तो खुश होने वाली बात है।

फिल्म को लेकर मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान के साथ अभी तक अन्याय होता रहा है। आज पहली बार न्याय होने की तरफ बढ़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड हमेशा से सच्चाई दिखाने से बचता रहा है। क्योंकि शासन व्यवस्था में ऐसे लोग बैठे थे कि वो उनकी चाटुकारिता में लगे रहते थे। उन्होंने कहा कि आज भारत के सभी नायकों के साथ न्याय हो रहा है। उनका जो स्थान है, वो उनको मिल रहा है। जिन चीजों को जो अभी तक साहस नहीं कर पा रहा था, उनको दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ियां पृथ्वीराज चौहान जैस महापुरुषों से ही प्रेरणा लेंगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शिमला में दिल दहला देने वाला मंजर, लैंडस्लाइड से नेशनल हाइवे बंद, लोगों ने भागकर बचाई जान

Posted by - September 6, 2021 0
नई दिल्ली: लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में हालात खराब है, हिमाचल प्रदेश के शिमला  (Shimla) से दिल दहला…

दिल्ली में सिनेमा हॉल, जिम, बैंक्वेट हॉल बंद, मेट्रो-रेस्तरां को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी

Posted by - December 28, 2021 0
दिल्ली में बढ़ते ओमीक्रोन के मामलों के बीच सीएम केजरीवाल से घोषणा की है कि राजधानी में और पाबंदियां लगाई…

साड़ी और सलवार सूट में अच्छी लगती हैं महिलाएं ना पहनें तो भी, स्वामी रामदेव के बयान से DCW खफा

Posted by - November 26, 2022 0
हाल ही में महाराष्ट्र में एक योग कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने कहा कि महिलाएं साड़ी में अच्छी लगती हैं,…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *