आप नेता का विवादित बयान- जल्द ही हिंदू होंगे अल्पसंख्यक, 5-6 सालों में SC/ST अपना लेंगे बौद्ध धर्म,

240 0

आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा आने वाले अगले 5-6 सालों में SC/ST समुदाय के लोग बौद्ध धर्म अपना लेंगे। राजेंद्र पाल गौतम ने एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि जो हिन्दू समाज अपने बहुसंख्यक होने की बात करता है वो अपने ही बीच के लोगों की जो लोग मूंछ रखते हैं उनकी हत्या करता है, पानी का घड़ा छू लेने पर हत्या करता है, मंदिर में प्रवेश करने पर हत्या कर देता है, मूर्ति छू लेने पर हत्या कर देता है और बहन बेटियों के साथ बलात्कार भी करता है और फिर उनकी हत्या भी करता है।

वहीं इतने सब कुछ के बाद जब मुलजिमों को गिरफ्तार करने की बात आती है तो मुलजिमों की जाति के लोग उनके फेवर में महापंचायत करते हैं।इससे जो एक बड़े समाज के अंदर डर का वातावरण पैदा होता है। लोग जब दुखी होते हैं उनके सम्मान को ठेस लगती है तो वो सम्मान के लिए रास्ता तलाशते हैं। उन्हें लगता है कि अगर जाति की वजह से उत्पीड़न है तो जाति ही छोड़ दो। वहीं उन्होंने हिन्दू आतंकवाद को लेकर कहा कि ये शब्द उन्होंने कभी नहीं बोला है।

कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया

वहीं इस राजेंद्र पाल गौतम के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस देश में 85 फीसदी हिन्दू आबादी है, आप कैसे ये बयान दे सकते हैं ? क्यों कि वो आम आदमी पार्टी से हैं उन्हें हिन्द। ध्रुवीकरण के मामले में ये बीजेपी से भी आगे जा सकते हैं क्योंकि दिल्ली में MCD के चुनाव हैं और गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं बस और कुछ नहीं है। वहीं कांग्रेस नेता मीम अफजल ने इस बयान पर कहा कि जो ये कहता है कि हिन्दू अल्पसंख्यक हो जाएंगे वो सबसे बड़ा झूठ बोलता है क्योंकि इस देश में हिन्दू बहुसंख्यक था, हिन्दू बहुसंख्यक है और वो बहुसंख्यक रहेगा। अगर कोई ये कहता है कि हिन्दू माइनोरिटी में आ जाएंगे तो वो देश का सबसे बड़ा दुश्मन है।

राजेंद्र पाल गौतम ने पहले भी दिया विवादित बयान

ये कोई पहला मौका नहीं है जब राजेंद्र पाल गौतम ने ऐसा विवादित बयान दिया हो। इसके पहले भी राजेंद्र पाल गौतम ने एस एसटी को लेकर विवादित बयान दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने एससीएसटी के समर्थन में हिन्दू देवी देवी देवताओं का अपमान भी किया था जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

राजेंद्र पाल गौतम पर लगे थे हिन्दू विरोधी होने के आरोप

इसके पहले 7 अक्टूबर को दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप नेता राजेंद्र पाल गौतम ने हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया था जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उनका ये वीडियो वायरल हो गया था। इस वीडियो में राजेंद्र पाल गौतम कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि वो भगवान राम और भगवान कृष्ण की पूजा नहीं करने की शपथ लें। 5 अक्टूबर को ‘मिशन जय भीम’ कार्यक्रम में जारी हुआ था ये वीडियो। इस वीडियो को लेकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि आम आदमी पार्टी हिन्दू विरोधी पार्टी है। ‘आप’ के मंत्री हिन्दू धर्म के खिलाफ लोगों को शपथ दिला रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

महाठग सुकेश के लेटर पर गृह मंत्रालय का एक्शन, तिहाड़ जेल के पूर्व DG संदीप गोयल सस्पेंड

Posted by - December 22, 2022 0
दिल्ली की तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने पिछली रात…

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पूर्व छात्र नेता पर फायरिंग, उग्र छात्रों ने कैंपस में की तोड़फोड़

Posted by - December 19, 2022 0
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सोमवार को हिंसक झड़प की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि पूर्व छात्र…

तिराट दामोदर नदी की सफाई के नाम पर अवैध रूप से बालू का गोरखधंधा फिर से शुरू

Posted by - July 29, 2022 0
जामुड़िया आसनसोल। रानीगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाली तिराट दामोदर नदी घाट की सफाई के नाम पर अवैध रूप से…

पीएम मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार

Posted by - December 13, 2022 0
पीएम मोदी की हत्या करने वाला विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *