पटियाला में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए लगा कर्फ्यू, पंजाब सरकार ने हिंसा के बाद उठाया सख्त कदम

286 0

पंजाब के पटियाला (Patiala) में हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. पटियाला डीएम ने जिले में 29 अप्रैल शाम सात बजे से लेकर 30 अप्रैल सुबह छह बजे तक कर्फ्यू (Curfew in Patiala) लागू किया है. ऐसा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किया गया है. दरअसल, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान (Khalistan) के खिलाफ आज एक विरोध मार्च के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की. इस दौरान पथराव भी किया गया. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है

ताया गया कि एक हिंदू संगठन, जिसकी पहचान शिवसेना (बाल ठाकरे) के तौर हुई है और खालिस्तान समर्थक सिख समूह के बीच झड़प हुई. यहां गौर करने वाली बात ये है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि आज खालिस्तान का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. वहीं, शिवसेना के रूप में पहचाने गए संगठन ने खालिस्तान के खिलाफ मार्च निकालने का ऐलान कर दिया. शुक्रवार दोपहर दोनों गुटों ने जब मार्च निकाला तो तनाव बढ़ गया. देखते ही देखते ये तनाव इतना बढ़ा कि पत्थरबाजी शुरू हो गई. हालांकि, इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी प्रदर्शन की इजाजत नहीं ली थी.

सीएम मान ने बताया घटना को दुर्भाग्यपूर्ण

वहीं, पटियाला के पुलिस महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल ने पटियाला में संवाददाताओं से कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. उन्होंने कहा, हमने बाहर से पुलिस बल बुलाया है. उपायुक्त द्वारा शांति समिति की बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति बहाल करना उनकी प्राथमिकता है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वह राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के संपर्क में हैं. मान ने एक ट्वीट में कहा, पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने डीजीपी से बात की है. क्षेत्र में शांति बहाल कर दी गई है. हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और किसी को भी राज्य में अशांति का माहौल पैदा नहीं करने दें

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पथ निर्माण मंत्री से किया चकाई को अनुमंडल बनाने की मांग, हुआ जोरदार स्वागत

Posted by - July 8, 2022 0
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन श्रावनी मेला को लेकर काँवरिया पथ का निरीक्षण कर सुल्तानगंज से पटना…

“भारत प्रौद्योगिकी, प्रयोग के संदर्भ में एक जबरदस्त बाजार का करता है प्रतिनिधित्व- सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री

Posted by - March 1, 2022 0
नई दिल्ली : उद्योग जगत के साझेदारों के सहयोग से वीएलएसआई सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 35वें अंतर्राष्ट्रीय…

Delhi – कल से खुल जाएंगे छठी से 12वीं तक के स्कूल, सरकार ने जारी किया आदेश

Posted by - December 17, 2021 0
दिल्ली-एनसीआर में कमीशन फॉर एयर क्‍वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने शनिवार यानि 18 दिसंबर से छठी क्लास से लेकर उसके ऊपर…

4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे, क्या मंदिर में घंटा बजाएंगे? हिमाचल में BJP पर बरसे खरगे

Posted by - November 9, 2022 0
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे अपने पहले चुनावी प्रचार अभियान के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचे. आज शिमला के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *