Delhi के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया अलर्ट, 48 घंटे में आ सकता है कोरोना का पीक

276 0

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) अपने पैर पसार रहा है। रोजाना 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कुछ राज्यों में हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं। खास तौर पर राजधानी दिल्ली में भी हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। रोजाना 15 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Satyendar Jain ) ने दिल्लीवासियों को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा है कि अगले 48 घंटे में दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की पीक आ सकता है। बता दें कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लगातार कड़े प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को ही डीडीएमए ने रेस्त्रां, बार के साथ निजी दफ्तरों को भी बंद करने का फैसला लिया है।

दिल्ली में तेजी से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है। हालांकि बीते 24 घंटे में मामूली राहत जरूर मिली है, लेकिन इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अलर्ट करते हुए कहा हैकि अगले एक से दो दिन में दिल्ली में कोरोना का पीक देखने को मिल सकता है।

दरअसल बीते 24 घंटे में 19,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे, जो पिछले 48 घंटे में 22,751 नए केस देखने को मिले थे। वहीं सत्येंद्र जैन ने कहा कि एक बार कोरोना का पीक आएगा उसके बाद लगातार मामलों में कमी देखने को मिलेगी।

इस सप्ताह निश्चित रूप से होगा पीक
स्वास्थ्य मंत्री से यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली सरकार वीकेंड कर्फ्यू पर फिर से विचार करेगी, तो उन्होंने कहा कि पीक पहले ही आ चुका है, या एक या दो दिन में आ जाएगा। यह (पीक) इस सप्ताह निश्चित रूप से होगा। इसके बाद मामलों में गिरावट शुरू होनी चाहिए, लेकिन यह संभव है कि हम एक और कर्फ्यू लागू कर सकते हैं।
सुरक्षा उपायों में ना हो कमी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भले ही कोरोना की पीक आने वाला है, लेकिन सुरक्षा उपायों में किसी भी तरह की कमी नहीं करेंगे तो इस लहर से भी पार पा लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है।

जैन ने कहा कि दिल्ली में टेस्ट कराने वाला हर चौथा शख्स कोविड-19 पॉजिटिव निकल रहा है। इसके साथ ही शहर में 17 मौतों की भी सूचना है। पॉजिटिविटी रेट सोमवार को 25 प्रतिशत था, जो पिछले साल 5 मई के बाद सबसे अधिक है।

इस वजह से दिल्ली में बढ़ रहे केस

जैन ने बताया कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले आमतौर पर इसलिए ज्यादा होते हैं क्योंकि ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें यहां उतरती हैं। ओमिक्रॉन केवल इसी कारण से दिल्ली में तेजी से फैला है।
हालांकि, इस बार एक अच्छा संकेत यह है कि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बहुत कम है। हर दिन लगभग 20 हजार मरीज मिलने के बावजूद, अस्पताल में केवल 2,000 बेड्स ही भरे हैं, जबकि कोविड मरीजों के लिए 12 हजार बेड खाली हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मनीष सिसोदिया के लॉकर में सीबीआई को कुछ नहीं मिला, डिप्टी सीएम बोले- मुझे क्लीन चिट मिल गई

Posted by - August 30, 2022 0
दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच में मंगलवार सुबह उनके बैंक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *