कुमारधुबी स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड में निःशुल्क स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन

248 0

चिरकुंडा  : आगामी 28 मई से 3 जून तक कुमारधुबी स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड , तालडांगा द्वारा निशुल्क “स्वास्थ्य सप्ताह” का आयोजन समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य के तहत किया जा रहा है .उक्त बातें कंपनी की एम.डी जयंती चक्रवर्ती ने प्रेस को संबोधित कर कहा. जयंती चक्रवर्ती ने बताया की हॉस्पिटल इंडस्ट्री में इस तरह का आयोजन पहली बार होने जा रहा है जहां पूरा एक सप्ताह तक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ साथ दवा भी बिलकुल मुफ्त दिया जाएगा वही खून जांच व ईसीजी कम खर्च में किया जाएगा .

अस्पताल की एम.डी जयंती चक्रवर्ती ने बताया की आज सुदूर ग्रामीण इलाके में ऐसे कई गरीब है जो इलाज व दवा के अभाव में अपना दम तोड देते है वैसे गरीब एवम पीड़ित व्यक्ति तक इलाज देना एवम लाभ पहुंचाना ही अस्पताल का उद्देश्य है वही उन्होंने कहा कि वो अपने फादर इन लॉ के जन्मदिवस के अवसर पर इस तरह का स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन कर रही है ताकि पूरे एक सप्ताह में ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके .  स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान 01जून बुधवार को मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन रहेगा जो शार्प साइट आसनसोल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जाएगी .

वही स्वास्थ्य सप्ताह के पहले दिन 28 जून को  ई एन टी स्पेशलिस्ट यानी नाक , कान गला रोग विशेषज्ञ डाक्टर तान्या मुखर्जी एवम जनरल फिजिशियन डाक्टर सामंता सुबह 9 बजे से दोपहर के 2 बजे तक उपस्थित रहेंगे वही 29 मई को जनरल फिजिशियन डाक्टर पूर्णिमा मुखर्जी , 30 मई को मुंबई के सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन नस रोग विशेषज्ञ डाक्टर दिलराज बी. कडलस एवम क्रिटीकल केयर एक्सपर्ट और एमडी मेडिसिन डाक्टर दीप्तांगशु गांगुली , 31मई को जनरल फिजिशियन व आईएमए के सचिव डाक्टर आई.एम सिंह और डाक्टर फरहा नाज़ उपस्थित रहेंगी

1 जून को क्षेत्र के लोगो के लिए शार्प साइट , आसनसोल के संयुक्त तत्वाधान में मुफ्त नेत्र जांच शिविर रहेगा साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर अनिल कोचर शाम के चार बजे से उपस्थित रहेंगे .2 जून को फिर से सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन नस रोग विशेषज्ञ डाक्टर दिलराज बी. कडलस एवम एमडी मेडिसिन व चेस्ट मेडिसिन स्पेशलिस्ट डाक्टर परवेज आलम ,और सप्ताह के अंतिम दिन शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर जागृति नारायण ,जनरल फिजिशियन डाक्टर फरहा नाज़ और जाने माने नाक कान गला विशेषज्ञ डाक्टर शिव शंकर रॉय सुबह 9 से 2 बजे तक उपस्थित रहेंगे। साथ ही सुप्रसिद्ध जनरल व लैप्रोस्कोपिक व यूरो सर्जन डाक्टर उज्ज्वल कुमार एवम डाक्टर एस. एन झा भी इस स्वास्थ सप्ताह के दौरान मौजूद रहेंगे ।

प्रेस वार्ता में कंपनी की एमडी जयंती चक्रवर्ती के साथ डाक्टर फरहा नाज़, हिमाद्री चक्रवर्ती और समामा औसाल उपस्थित थे .

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

इत्र कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, छापेमारी में घर से मिल थे 257 करोड़ रुपए

Posted by - December 27, 2021 0
इत्र कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसके घर से छापेमारी में…

सात पुलिसकर्मी बर्खास्त, गुजरात के कारोबारी से एक करोड़ चालीस लाख की लूट में थे शामिल

Posted by - June 12, 2023 0
उत्तर प्रदेश पुलिस ने 31 मई को वाराणसी जिले के भेलूपुर इलाके में गुजरात के एक व्यवसायी के कर्मचारी से…

दिल्ली में सिनेमा हॉल, जिम, बैंक्वेट हॉल बंद, मेट्रो-रेस्तरां को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी

Posted by - December 28, 2021 0
दिल्ली में बढ़ते ओमीक्रोन के मामलों के बीच सीएम केजरीवाल से घोषणा की है कि राजधानी में और पाबंदियां लगाई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *