मेघालय से TMC के लिए गुडन्यूज, 16 सीटों पर आगे चल रही ममता बनर्जी की पार्टी

127 0

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है। शुरुआती रुझान में यहां कोनराड संगमा की पार्टी NPP सबसे आगे निकलती नजर आ रही है। साथ ही मेघालय में टीएमसी भी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। मेघालय में विधानसभा की कुल 60 सीटें है। यहां बहुमत के लिए 31 सीटों पर जीत हासिल करना जरूरी है। 27 फरवरी को मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल में अधिकांश सर्वें एजेंसियों ने मेघालय में हंग एसेंबली की ओर इशारा किया था। अभी तक के रुझान में कुछ वैसा ही नजर आ रहा है।

अभी तक सामने आए रुझान के अनुसार मेघालय में NPP 21 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है। कांग्रेस 6, टीएमसी 16, अन्य 8 सीट पर आगे चल रही है। मेघालय में चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी मेघालय में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। जिसका फायदा अब पार्टी को देखने को
मिल रहा है।

कुल 60 में से 59 सीटों पर 27 फरवरी को हुआ था मतदान-

मेघालय में 27 फरवरी को 60 में से 59 सीटों पर मतदान हुआ। 85.27% वोटिंग हुई। सोहियोंग सीट पर UDP उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था। 2018 में 67% वोटिंग हुई थी। इस बार NPP ने 57, कांग्रेस और BJP ने 60-60 और TMC ने 56 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं।

2018 में मेघालय में कांग्रेस ने किया था दमदार प्रदर्शन-

मेघालय में 2018 में 59 सीटों पर चुनाव हुए थे। कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटें जीती थीं। BJP को यहां महज 2 सीटें ही मिल सकी थीं। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 19 सीटें मिली थीं। इसने पीडीएफ और एचएसपीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। इन्होंने मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) बनाया। एनपीपी के कोनराड संगमा मुख्यमंत्री हैं।

मेघालय में किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे-

मेघालय में भाजपा और कांग्रेस ने 60 उम्मीदवारों को खड़ा किया है, जबकि मुख्य विपक्षी तृणमूल कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों को नामित किया है, मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी ने 57 उम्मीदवारों, यूनाइटेड डेमोकेट्रिक पार्टी (यूडीपी) ने 46, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (एचएसपीडीपी) ने 11, पीपुल्स डेमोकेट्रिक फ्रंट 9, गण सुरक्षा पार्टी एक, गारो नेशनल काउंसिल दो सीट पर उम्मीदवार उतारे थे।

इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) तीन, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया दो, एआरपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) छह, वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी ने 18 उम्मीदवारों को खड़ा किया है। कुल मिलाकर 44 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। एचएसपीडीपी मुख्य रूप से री-भोई, ईस्ट खासी हिल्स और वेस्ट खासी हिल जिलों की विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भरतपुर में प्रतिमा लगाने को लेकर भारी बवाल, पथराव के बाद लोगों ने किया चक्काजाम, भारी फोर्स तैनात

Posted by - April 13, 2023 0
राजस्थान के भरतपुर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। यहां नदबई के…

मस्क के सामने नया संकट: आधे कर्मियों को हटाने जा रही Twitter के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा, नोटिस

Posted by - November 4, 2022 0
सोशल-मीडिया ट्विटर प्लेटफॉर्म पर एक मुकदमा दायर किया गया है। इसमें कहा गया है कि कंपनी बिना किसी सूचना के…

कोलकाता में बांग्लादेश दूतावास के सुरक्षाकर्मी ने की अंधाधुंध फायरिंग, महिला की मौत के बाद खुद को भी मारी गोली

Posted by - June 10, 2022 0
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पार्क सर्कस इलाके में मौजूद बांग्लादेशी दूतावास  के सुरक्षाकर्मी ने गुरुवार को अचानक अपनी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *