Gorakhnath Mandir Attack: धारदार हथियार घुमाते हुए आया, PAC वालों को दौड़ा लिया, चश्‍मदीद ने सुनाई कहानी

485 0

गोरखनाथ मंदिर परिसर में रविवार को पीएसी के जवानों पर हुए हमले से सनसनी फैली हुई है। आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुका हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि घटना आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकती है। इस बीच घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि कैसे एक युवक धारदार हथियार नचाते हुए आया और जवानों को दौड़ा लिया।

यूपी तक की रिपोर्ट के अनुसार घटना के प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार ने बताया कि रविवार शाम को वे अपने दुकान में बैठे थे। अचानक एक युवक को उन्होंने धारदार हथियार नचाते हुए आते देखा। पुलिस वाले गेट बंद करके भागने लगे। हमलावर ने पीएसी के जवानों को दौड़ा लिया। उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद वहां लोग बाहर निकल आए और मारो-मारो, पकड़ो-पकड़ो कहने लगे। लोगों ने युवक को ईट से मारा, जिसके उसके हाथ से भुजाली (धारदार हथियार) गिर गया। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। फिर पुलिस वाले आए और उसे लेकर चले गए।

दुकानदार ने यह भी बताया कि युवक ने 30-40 मिनट तक उसने तमाशा किया। देखने में मानसिक रूप बीमार नहीं लग रहा था। बुडलैंड का जूता, जींस पैंट और शर्ट पहना हुआ था। दाढ़ी भी रखा हुआ था। अल्लाह हु अकबर का नारा लगाया। वह कई लोगों को मौत के घाट उतार देता, लेकिन गनीमत रही कि कोई वहां मौजूद नहीं था। भगदड़ मचने से सब कोई भाग गया था।

घायल जवानों से मिले सीएम योगी- हमले की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने घायल पुलिसवालों से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मुलाकात की उनका हालचाल जाना। इसके बाद वे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। घटनास्थल पर भी वह पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें घटना से जुड़ी सभी जानकारी दी।

परिजनों ने मुर्तजा की मानसिक हालत खराब बताई- मामले में मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के परिजनों का कहना है कि उसके मानसिक हालात ठीक नहीं है। उसके पिता मुनीर अहमद अब्बासी ने कहा, ” वह मानसिक रूप से स्थिर नहीं है। वह बचपन से ही डिप्रेशन से जूझ रहा है। उसका मेडिकल भी कराया गया। कुछ घटनाओं के कारण, उसका मानना था कि पुलिस उसके पीछे पड़ी है। हमले करने की उसकी कोई योजना नहीं थी और उसने अपनी वर्तमान मानसिक स्थिति के कारण ऐसा किया।”

ATS करेगी जांच- उत्तर प्रदेश सरकार ने आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को जांच सौंपने का फैसला किया है। एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में दो पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर का रहने वाला है। उसके पास से एक दरांती (Sickle) बरामद हुई है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें आतंकी साजिश हो सकती है। मामले की जांच एटीएस कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बास को सोमवार को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

20 महीने बाद फिर खुला करतारपुर साहिब कॉरिडोर, ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

Posted by - November 17, 2021 0
नई दिल्ली। पाकिस्तान में स्थित सिखों के सबसे पूजनीय तीर्थस्थलों तक जाने के लिए करतारपुर साहिब गलियारे ( Kartarpur Sahib…

पंजाब के उधमपुर से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही ट्रेन में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड कर रही मशक्क्त

Posted by - November 26, 2021 0
मध्यप्रदेश के मुरैना में शुक्रवार को उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस के चार एसी डिब्बों में भयंकर आग लग गई। इस घटना में…

कैबिनेट का बड़ा फैसला, हिंदुस्तान जिंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

Posted by - May 25, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कैबिनेट ने हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc)…

भारत का तीसरा मून मिशन लॉन्च, 42 दिन बाद चांद की सतह पर लैंड करेगा चंद्रयान

Posted by - July 14, 2023 0
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज चंद्रयान-3 को लॉन्च कर दिया. इसकी लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश…

भारत सरकार ने 16 YouTube समाचार चैनलों को ब्लॉक किया, 6 पाकिस्तान के, ये है आरोप

Posted by - April 25, 2022 0
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *