मृत किसानों की लिस्ट है मेरे पास, मुआवजा दे केंद्र सरकार-राहुल गांधी

319 0

लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद में हंगामे के बीच कामकाज जारी है। सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर राज्यसभा में गतिरोध बना हुआ है, हालांकि लोकसभा में कामकाज चल रहा है। लोकसभा में आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के पीएम माफी मांगते हैं तो कृषि मंत्री का बयान कुछ और ही आता है। केंद्र सरकार का कहना है कि उसके पास किसानों की सूची नहीं हैं लेकिन उनके पास उन किसानों की लिस्ट है जो किसान आंदोलन के दौरान मारे गए। पंजाब सरकार ने उन किसानों के पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया है। उनकी केंद्र सरकार से मांग है कि वो ना सिर्फ मुआवजा दे बल्कि नौकरी भी दे।

किसानों की लिस्ट है, केंद्र सरकार दे मुआवजा-राहुल गांधी
लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने पाया कि पंजाब सरकार ने लगभग 400 किसानों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है; उनमें से 152 को रोजगार भी प्रदान किया। मेरे पास सूची है। हमने हरियाणा के 70 किसानों की एक और सूची बनाई है। आपकी सरकार कहती है कि आपके पास उनके नाम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि केंद्र सरकार ना सिर्फ पीड़ित किसान परिवारों को मुआवजा दे बल्कि नौकरी भी दे।

किसान आंदोलन के दौरान मृत किसानों पर राहुल गांधी

लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि किसान आंदोलन में करीब 700 किसान मारे गए। पीएम ने देश और देश के किसानों से माफी मांगी। उसने स्वीकार किया कि उसने गलती की है। 30 वें मिनट पर कृषि मंत्री से एक प्रश्न पूछा गया – आंदोलन में कितने किसान मारे गए? उन्होंने कहा कि उनके पास कोई डेटा नहीं है।

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर राज्यसभा में फिर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

बिल जरूरी हो या गैर जरूरी सदन में मौजूद रहना जरूरी- पीएम मोदी

बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिल जरूरी हो या गैरजरूरी सदन में मौजूद रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहले क्या होता था उसका कोई मतलब नहीं है। इसके साथ विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पुररस्कारों के लिए लॉबिंग की जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पनडुब्बी से लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण, INS अरिहंत ने किया ये कमाल

Posted by - October 14, 2022 0
आईएनएस अरिहंत (INS Arihant) ने शुक्रवार (14 अक्टूबर, 2022) को पनडुब्बी से एक सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) का सफल…

सपा एमएलसी पुष्पराज हिरासत में, 35 ठिकानों पर रेड में मिले 20 करोड़ खरीद के फर्जी डॉक्यूमेंट्स

Posted by - January 3, 2022 0
कानपुर. कन्नौज के मशहूर इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन को आयकर विभाग ने हिरासत…

नितिन गडकरी ने कहा, सभी पुराने वाहनों पर भी लगेगा हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जानिए क्या है प्लान

Posted by - August 18, 2022 0
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीते मार्च महीने में कहा था कि, राष्ट्रीय राजमार्गों (नेशनल हाइवे)…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *