‘लाल डायरी के राज खुले तो बड़े-बड़े निपटेंगे…’, राजस्थान में PM मोदी का गहलोत पर बड़ा हमला

98 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम के सीकर पहुंचने से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी आज राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं लेकिन PMO ने इस कार्यक्रम में उनके भाषण को हटा दिया है। गहलोत ने कहा कि मैं भाषण के माध्यम से आपका स्वागत नहीं कर सकूंगा इसलिए यहां कर रहा हूं। वहीं, सीकर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने लाल डायरी के जरिए अशोक गहलोत पर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। उनके पैंरों में कुछ तकलीफ है, आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां का जनसैलाब बता है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा। अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और मेरी गारंटी है राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। आज राजस्थान में चारों तरफ एक ही गूंज है, जीतेगा कमल, खिलेगा कमल।

पीएम मोदी ने लाल डायरी को लेकर किया कांग्रेस पर कटाक्ष

पीएम मोदी ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा देने वाली लाल डायरी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं की इस लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये लाल डायरी इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है। पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है। झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है राजस्थान की लाल डायरी।

 

UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कहते हैं इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैतरा चलाया है, ये पैतरा है- नाम बदलने का। पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी। कांग्रेस भी वहीं कर रही है। UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है।

पीएम ने कहा कि राजस्थान के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार पैसे भेज रही

पीएम ने कहा कि राजस्थान के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार पैसे भेज रही है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, 10 साल में राजस्थान को टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में 1 लाख करोड़ ही दिए गए थे। बीते 9 साल में भाजपा सरकार ने टैक्स हिस्सेदारी के रूप में राजस्थान को 4 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं। जब केंद्र में 10 साल कांग्रेस की सरकार थी तब राजस्थान को सेंट्रल ग्रांट के रूप में भी करीब 50,000 करोड़ ही दिए गए थे, हमारी सरकार ने 9 साल में सेंट्रल ग्रांट के तौर पर राजस्थान को 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं।

सीएम गहलोत ने PMO पर लगाया आरोप

पीएम के कार्यक्रम से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने PMO पर आरोप लगाया कि अभी जो प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हुआ था उसमें मुझे भाषण देने के लिए बोला गया था लेकिन अचानक कल रात को मेरा भाषण हटा दिया गया। देश का जो संघीय ढांचा है उसके तहत जो भी काम होते हैं वह केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर करना होता है। यह अच्छा नहीं है। गहलोत ने कहा कि पीएम को अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। लाल डायरी बीजेपी की कल्पना है, बीजेपी को लाल झंडी दिखाई जाएगी। भाजपा हमसे घबरा रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पीएम मोदी ने किया होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन, 300 मरीजों का हो सकेगा एक साथ इलाज

Posted by - August 24, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा और पंजाब के दौरे पर हैं जहां उन्होंने दो अस्पतालों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री हरियाणा…

टेरर फंडिंग को लेकर NIA की 13 राज्यों में छापेमारी जारी, PFI के 106 सदस्य गिरफ्तार, विरोध में ‘NIA गो बैक’ के लगे नारे

Posted by - September 22, 2022 0
टेरर फंडिंग को लेकर को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पूरे देश में छापेमारी कर रही है। आज गुरुवार को…

शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ FIR दर्ज, आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का है आरोप

Posted by - December 13, 2021 0
नई दिल्ली: अपने एक बयान को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत मुश्किल में घिर गए हैं और उनके खिलाफ दिल्ली…

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 71,000 युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना किया पूरा, वितरित किए नियुक्ति पत्र

Posted by - April 13, 2023 0
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने पिछले साल 22 अक्टूबर को देश में रोज़गार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *