जम्मू कश्मीर: राहुल भट्ट की हत्या पर घाटी में उबाल, सुरक्षाबलों ने घटना में शामिल लश्कर के तीनों आतंकियों को किया ढेर

214 0

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बांदीपोरा जिले के बरार अरागाम इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. दरअसल, कश्मीरी पंडित समुदाय से आने वाले सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की बडगाम में इन्हीं तीनों आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से ही आतंकी फरार चल रहे थे. इसके बाद पुलिस को इन आतंकियों के बांदीपोरा में छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया. वहीं, आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में तीनों दहशतगर्दों को मौत की नींद सुला दिया गया.

पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा में ढेर किए गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े हुए थे. ये तीनों आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे. इन आतंकियों ने हाल ही में सीमा पार करते हुए भारत में घुसपैठ की और यहां पर पहुंचे. सुरक्षाबलों को बरार अरागाम में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस और सेना के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए पूरे इलाके को घेर लिया. वहीं, सुरक्षाबलों द्वारा घेरे जाने की जानकारी मिलते ही आतंकी घबरा गए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया.

जम्मू में किया गया अंतिम संस्कार
गौरतलब है कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में चडूरा शहर में तहसील कार्यालय के भीतर घुस कर गुरुवार को आतंकियों ने राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी. भट्ट को प्रवासियों के लिए विशेष नियोजन पैकेज के तहत 2010-11 में क्लर्क के तौर पर सरकारी नौकरी मिली थी. भट्ट की हत्या के खिलाफ यहां कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. शुक्रवार को जम्मू में अंतिम संस्कार किया गया. उनके भाई सनी ने बुंतलाब श्मशान घाट पर राहुल भट्ट की चिता को मुखाग्नि दी और इस दौरान लोगों ने राहुल भट्ट अमर रहे के नारे लगाए. जम्मू में भट्ट के आवास पर अंतिम संस्कार के लिए सैकड़ों कश्मीरी पंडित एकत्र हुए

उपराज्यपाल ने की परिजनों से मुलाकात

दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शुक्रवार को कश्मीरी पंडित समुदाय के सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट के परिजनों से मिले और उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया. सिन्हा ने कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को इस जघन्य कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने ट्वीट किया,राहुल भट्ट के परिजनों से मुलाकात की और परिवार को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. दुख की इस घड़ी में सरकार राहुल भट के परिवार के साथ खड़ी है. सिन्हा ने कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को इस बर्बर कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़े

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भारी परेशानीः IRCTC की वेबसाइट हुई ठप, ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे लोग, रेलवे ने दिया ये अपडेट

Posted by - July 25, 2023 0
ट्रेन की टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है। लाखों लोग IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक नहीं पा रहे…

शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाला बिहार से गिरफ्तार, बोला- बीवी की दूसरी शादी से हूं परेशान

Posted by - December 14, 2022 0
NCP Chief Sharad Pawar Gets Death Threat: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को जान से…

साध्वी प्राची का विवादित बयान, बोलीं-मुस्लिम बहन-बेटियों को खुला ऑफर, हिंदू लड़कों से शादी करें तो कई फायदे होंगे

Posted by - April 6, 2023 0
यूपी के बरेली में गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचीं विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कई मुद्दों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *