चारा घोटाला के डोरंडा केस में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना भी

758 0

चारा घोटाला  (Fodder Scam) के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी में बिहार के पूर्व CM और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu yadav) को CBI की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है. कोर्ट ने लालू प्रसाद को भारत के सबसे चर्चित चारा घोटाला के मामलों में एक डोरंडा कोषागार मामले में ये सजा सुनाई है. सजा सुनाए जाने से पहले लालू प्रसाद यादव का ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ गया था. तो वहीं उनके किडनी की स्थिति बिगड़ने की भी बात सामने आ रही है. लालू प्रसाद का किडनी अभी महज 20 प्रतिशत ही काम कर रहा है. कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग रुम के बाहर आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी. जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक मौजूद हैं. लालू प्रसाद कोर्ट से VC के जरिए जुड़े है.

कहा जाता है कि चारा घोटाला ही वह पहला मामला था जिससे घोटाला शब्द से इतने बड़े स्तर पर लोगों का परिचय हुआ. डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ अवैध निकासी मामले में अदालत ने 15 फरवरी को लालू प्रसाद समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया था, इसमें से 38 आरोपियों को छोड़कर बांकी सभी को पहले ही सजा सुना दी गयी है. लालू प्रसाद और एक अन्य आरोपी डॉक्टर कृष्ण मोहन प्रसाद अभी रिम्स में भर्ती है, जबकि 36 अभियुक्त बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं

इन मामलों में मिली है लालू प्रसाद को सजा

इससे पहले लालू प्रसाद चाईबासा ट्रेजरी से 37.7 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में दोषी पाए गए हैं. इस मामले में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई हैं. तो वहीं देवघर ट्रेजरी से 84.53 लाख रुपए की अवैध निकासी के मामले में दोषी लालू प्रसाद को साढे तीन साल की सजा मिली है. जबकि चाईबासा ट्रेजरी से 33.67 करोड़ रुपए अवैध निकासी मामले में उन्हें फिर पांच साल की सजा सुनाई गई है. लालू प्रसाद को सबसे ज्यादा सजा दुमका ट्रेजरी से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में मिली है. उन्हें इस मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है. चारो मामले में लालू प्रसाद को जमानत मिल चुकी है

तब स्कूटर पर ढोए गए थे भैंस

चारा घोटाला के सबसे चर्चित मामला डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का मामला है. इस मामले में 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी फर्जी रसीद के जरिए की गई. इस मामले में ही भैंस और चारे को स्कूटर पर ढोने की बात सामने आई थी. यह पूरा मामला 1990-92 के बीच का है. CBI ने जांच में पाया कि अफसरों और नेताओं ने मिलकर फर्जीवाड़े का अनोखा फॉमूर्ला तैयार किया. 400 सांड़ को हरियाणा और दिल्ली से कथित तौर पर स्कूटर और मोटरसाइकिल पर रांची तक ढोया गया, ताकि बिहार में अच्छी नस्ल की गाय और भैंसें पैदा की जा सकें पशुपालन विभाग ने 1990-92 के दौरान 2,35, 250 रुपए में 50 सांड़, 14, 04,825 रुपए में 163 सांड़ और 65 बछिया खरीदीं थी.

स्कूटर पर भैंस ढोने वाले बहुचर्चित चारा घोटाला के डोरंडा मामले में लालू प्रसाद को सजा मिली है. लालू प्रसाद को सीबीआई विशेष कोर्ट ने सुनाई है. लालू प्रसाद को 15 फरवरी को दोषी करार दिया गया था. इससे पहले उन्हें चारा घोटाला के पांच मामलों में सजा सुनाया जा चुका है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भारत-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, BSF ने पकड़े दो पाकिस्तानी, 26 किलो हेरोइन जब्त

Posted by - August 21, 2023 0
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा। पड़ोसी देश लगातार भारत के सीमावर्ती इलाकों से मादक…

VIDEO: ‘रूसी सैनिक भारतीय लड़कियों को उठाकर ले गए’, यूक्रेन में फंसी लखनऊ की बेटी ने PM से लगाई ये गुहार

Posted by - March 2, 2022 0
नई दिल्ली: रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन से कई परेशान करने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। पूर्वी यूरोपीय…

श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक युवक को मारी गोली, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Posted by - December 22, 2021 0
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बुधवार को श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में…

हैवानियत – 1400 KM. दूर आकर की लिव इन पार्टनर की हत्या, शव के 35 टुकड़े कर दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर फेंका

Posted by - November 14, 2022 0
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अपने लिव-इन पार्टनर (Live in partner) की कथित तौर पर हत्या (Murder) करने और उसके…

राहुल गांधी को नहीं मिली उस्मानिया यूनिवर्सिटी में दौरे की इजाजत, कैंपस में विरोध शुरू

Posted by - May 2, 2022 0
देश की जानी मानी यूनिवर्सिटियों में शुमार उस्मानिया विश्वविद्यालय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम की इजाजत…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *