ममता बनर्जी का विपक्षी नेताओं को पत्र, कहा- केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ के खिलाफ हो एकजुट

274 0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से केंद्र सरकर पर केंद्रीय एजेंसियों पर गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। इस दिशा में आगे की रणनीति तय करने के लिए ममता बनर्जी ने गैर भाजपाई नेताओं से एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने बीजेपी के खिलाफ खड़े होने के लिए कई राज्य के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिखा है और एक बैठक बुलाई है। वर्तमान में ममता बनर्जी बीरभूम में हुई हिंसा के कारण आलोचनाओं से घिरी हुई हैं। बीरभूम में हुई हिंसा की सीबीआई जांच शुरू होने वाली है। इस मामले को सीबीआई ने दर्ज भी कर लिया है जिसमें TMC नेताओं की जांच भी होगी। ममता बनर्जी सीबीआई के इस स्टैन्ड से काफी चिढ़ गई हैं और केंद्र सरकार पर हमला भी बोला था।

ममता बनर्जी ने इस पत्र में लिखा है कि “लोकतंत्र पर बीजेपी के द्वारा सीधा हमला हो रहा है, मैं इसे लेकर चिंता जाहिर कर लिख रही हूँ। केंद्रीय एजेंसियों जैसे- CBI, सेंट्रल विजिलेंस कमिशन, ED और इनकम टैक्स का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है।”

ममता बनर्जी ने आगे लिखा, विपकाशी दल के तौर पर हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है कि इस सरकार को उसके कामों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। मैं सभी से एक जगह पर सुविधा के अनुसार, मीटिंग के लिए एक साथ आने की अपील करती हूं ताकि आगे की रणनीति पर काम करने के लिए विचार किया जा सके।’ ममता बनर्जी ने इस पत्र में बीजेपी पर संघीय ढांचे को अस्थिर करने का आरोप भी लगाया है।

बता दें कि ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी और टीएमसी के कई अन्य नेताओं के खिलाफ भी केंद्रीय एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं। इस कार्रवाई को लेकर भी उन्होंने केंद्र पर हमला बोला था। कई अवसरों पर ममता बनर्जी बीजेपी पर आरोप लगा चुकी हैं और केंद्र एजेंसियों द्वारा लिए जा रहे एक्शन का भी विरोध करती रहीं हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चुनाव से पहले मायावती को ऑफर किया था CM पद, पर नहीं आया था जवाब- राहुल का खुलासा

Posted by - April 9, 2022 0
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती…

नितिन गडकरी ने कहा, सभी पुराने वाहनों पर भी लगेगा हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जानिए क्या है प्लान

Posted by - August 18, 2022 0
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीते मार्च महीने में कहा था कि, राष्ट्रीय राजमार्गों (नेशनल हाइवे)…

नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के बीच स्पीकर विजय सिन्हा का इस्तीफा

Posted by - August 24, 2022 0
बिहार में जदयू-आरजेडी सरकार के फ्लोर टेस्ट के बीच विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने अपना इस्तीफा दे दिया है। वहीं…

अखिलेश का बड़ा ऐलान, सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री, किसानों को भी देंगे मुफ्त

Posted by - January 1, 2022 0
देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य यूपी में इन दिनों विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर शोर से चल रहा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *