शादीशुदा बेटी को मिल सकती है पिता की नौकरी, हाईकोर्ट ने कहा- अब सोच बदलने का समय

291 0

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि शादीशुदा होने के बाद भी बेटी मायके के परिवार का हिस्सा है। मृतक आश्रित कोटे से नौकरी के एक मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये कहा है। कोर्ट ने कहा कि पिता की मौत के बाद शादीशुदा बेटी भी उनकी नौकरी पाने की हकदार है।

कोर्ट ने मेरठ के सीएमओ के फैसले को नकार दिया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि बेटी को शादी के बाद मायके के परिवार में नहीं गिना जाना चाहिए। हाईकोर्ट ने सीएमओ के आदेश को पलटते हुए कहा कि अब सोच बदलने का समय है। शादीशुदा बेटी भी परिवार की परिभाषा में आती है। इस आधार पर मृतक आश्रित कोटे के तहत पिता की जगह पर शादीशुदा बेटी को भी नौकरी दी जा सकती है।

अरुणा ने दायर की थी याचिका
हाईकोर्ट ने यह आदेश मेरठ की जे ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाली अरुणा की याचिका पर दिया है। अरुणा ने चीफ मेडिकल ऑफिसर के 11 दिसंबर 2018 के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इसमें सीएमओ ने मृतक आश्रित कोटे में पिता की जगह अरुणा को नौकरी देने से मना कर दिया था।

सरकारी अस्पताल में चौकीदार थे अरुणा के पिता
अरुणा के पिता की मौत 4 जुलाई, 2018 को हुई थी। उनकी बेटी ने पूरे परिवार की तरफ से मेरठ के सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों को नौकरी की एप्लीकेशन दी थी। जिसमें लिखा था कि पिता के बाद घर की सारी जिम्मेदारी मुझ पर आ गई है। मुझे ये नौकरी मुझे दी जाए। जिसे अधिकारियों ने मानने से मना कर दिया और अरुणा को नौकरी नहीं दी।

कोर्ट ने अस्पताल के फैसले को माना संविधान का उल्लंघन
जज विक्रम डी चौहान ने अपने फैसले में कहा कि नौकरी से मना कर सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन किया है। कोर्ट ने CMO के आदेश को खत्म करते हुए अरुणा को उनके पिता श्यामलाल की जगह नौकरी देने का आदेश दिया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

स्‍कूल ड्रेस में पार्क, मॉल, रेस्‍टोरेंट के अंदर एंट्री पर बैन, योगी सरकार का फैसला

Posted by - July 29, 2022 0
स्कूली छात्रों और छात्राओं को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बड़ा फैसला आया है। अब यूपी में 12वीं…

MP: कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्‍तीफा, कांग्रेस हाईकमान ने किया स्‍वीकार, गोविंद सिंह को सौंपी जिम्‍मेदारी

Posted by - April 28, 2022 0
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से गुरुवार को इस्तीफा…

प्रवेश उत्सव अभियान के तहत निकाली गयी प्रभात फेरी, लोगों को किया जागरूक

Posted by - July 2, 2022 0
गिद्धौर। प्रखंड क्षेत्र के महाराज चन्द्र चूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर में नवम वर्ग में छात्र-छात्राओं के शत प्रतिशत नामांकन के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *